Cyclone Nivar Live Tracker Map on Windy: जानिए कहां तक पहुंचा हैं चक्रवाती तूफान 'निवार'

चक्रवाती समुद्री तूफान ‘निवार’ 25 नवंबर की शाम कराईकल और ममल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार कर सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि इस दौरान तूफान ‘निवार’ की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की हो सकती है. जिसके मद्देनजर प्रशासन अलर्ट पर है और जानमाल की हानि रोकने के लिए सभी जरुरी कदम उठाये जा रहे है.

चक्रवात ‘निवार’ (Photo Credits: IMD)

Cyclone Nivar Realtime Status on Windy: चक्रवाती समुद्री तूफान ‘निवार’ 25 नवंबर की शाम कराईकल और ममल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार कर सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि इस दौरान तूफान ‘निवार’ की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की हो सकती है. जिसके मद्देनजर प्रशासन अलर्ट पर है और जानमाल की हानि रोकने के लिए सभी जरुरी कदम उठाये जा रहे है. चक्रवात निवार: एनडीआरएफ ने 30 दलों को तैनाती के लिए तैयार किया

मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘निवार’ में परिवर्तित चुका है तथा इसके और विकराल रूप धरने की संभावना है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है. जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है. अधिकारियों ने बताया कि चेम्बरमबक्कम समेत कई जलाशयों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है.

Check Cyclone Nivar path on Windy.com-

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिमी हिस्से के ऊपर निर्मित हुआ गहरे दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ा और चक्रवाती तूफान ‘निवार’ में तब्दील हो गया. यह पुडुचेरी से 410 किलोमीटर और यहां से 450 किलोमीटर दूर स्थित है. इसके दस्तक देने पर 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चल सकती है. इस दौरान लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तूफान ‘निवार’ की स्थिति के संबंध में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडापल्‍ली के. पलानीस्वामी और पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी से बातचीत की. एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ''चक्रवाती तूफान निवार के मद्देनजर तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एडापल्‍ली के. पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्‍यमंत्री वी. नारायणसामी से वार्तालाप किया. केन्‍द्र से सभी संभव सहायता का आश्वासन दिया. मैं प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों की सुरक्षा और कल्‍याण की प्रार्थना करता हूं.''

Share Now

\