Cyclone Fengal: तट की ओर बढ़ रहा चक्रवात फेंगल, समुद्र में तूफान की हलचल तेज; देखें Video
तमिलनाडु के महाबलीपुरम में समुद्र ने खतरनाक रूप ले लिया है. चक्रवात फेंगल के कारण समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं और तटीय इलाकों में हाई टाइड का नजारा देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह चक्रवात कल दोपहर तक महाबलीपुरम और उसके आसपास के क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है.
Cyclone Fengal: दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव शुक्रवार दोपहर को चक्रवाती तूफान में बदल गया. भारती मौसम विज्ञा विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. IMD ने बताया, 'दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा अवदाब आज, 29 नवंबर को भारतीय समयानुसार 14:30 बजे उसी क्षेत्र में चक्रवाती तूफान फेंगल में तब्दील हो गया.' 'फेंगल' (Fengal) नाम के चक्रवाती तूफान के 30 नवंबर की दोपहर को तमिलनाडु- पुडुचेरी तट के निकट पहुंचने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 90 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. इस बीच समुद्र में हलचल बढ़ गई है.
तमिलनाडु के महाबलीपुरम में समुद्र ने खतरनाक रूप ले लिया है. चक्रवात फेंगल के कारण समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं और तटीय इलाकों में हाई टाइड का नजारा देखने को मिल रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह चक्रवात कल दोपहर तक महाबलीपुरम और उसके आसपास के क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है.
ड्रोन से कैद हुआ समुद्र का भयावह रूप
महाबलीपुरम के तटों से ली गई ड्रोन तस्वीरों ने समुद्र के विकराल रूप को दिखाया है. समुद्र की लहरें सामान्य से काफी ऊंची उठ रही हैं. ऊंची लहरों और हाई टाइड के चलते लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
तटीय इलाकों में खतरे की स्थिति
चक्रवात के कारण समुद्र में उथल-पुथल मची हुई है. मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश दिए हैं.
शनिवार दोपहर करेगा लैंडफॉल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवात फेंगल (Cyclone Fengal) शनिवार दोपहर तक कराईकल और महाबलीपुरम के बीच पुडुचेरी के पास तट से टकरा सकता है. इसकी गति 70-80 किमी प्रति घंटा हो सकती है, जबकि तेज हवाएं 90 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती हैं. इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और शनिवार दोपहर तक कराईकल और महाबलीपुरम के बीच लैंडफॉल करने की संभावना है.
यह चक्रवात फेंगल उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान में बदल रहा है. हालांकि, तट से टकराने के दौरान यह कमजोर होकर गहरे दबाव वाले क्षेत्र में परिवर्तित हो सकता है.
भारी बारिश का अलर्ट
शनिवार को उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा, दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. रविवार को आंतरिक तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. सप्ताहांत में तमिलनाडु और लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.