Cyclone Dana: शुक्रवार को ओडिशा के पुरी तट से टकराएगा चक्रवात 'दाना', कहां होगा लैंडफॉल, जानें सबकुछ

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना अवसाद बुधवार को एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है और यह 25 अक्टूबर (शुक्रवार) की सुबह ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा पोर्ट के बीच लैंडफॉल करेगा.

Representational Image | PTI

Cyclone Dana: ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में चक्रवात 'दाना' के संभावित खतरे को देखते हुए 200 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और संवेदनशील क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना अवसाद बुधवार को एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है और यह 25 अक्टूबर (शुक्रवार) की सुबह ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा पोर्ट के बीच लैंडफॉल करेगा.

Cyclone Dana: चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर ओडिशा में 288 बचाव दल तैनात.

चक्रवात की स्थिति और संभावित खतरे

भुवनेश्वर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने जानकारी दी कि, "चक्रवात 'दाना' के मार्ग को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह केंदरापारा जिले में स्थित भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और भद्रक जिले के धामरा पोर्ट के बीच लैंडफॉल करेगा." लैंडफॉल के समय चक्रवात की गति 120 किमी/घंटा रहने की संभावना है और इससे 2 मीटर तक की ज्वारीय लहरें उठ सकती हैं.

मौसम विभाग ने मछुआरों को 23 से 25 अक्टूबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है. तटीय इलाकों में 60 किमी/घंटा तक की तेज़ हवाएं चलने की संभावना है, जो धीरे-धीरे बढ़ सकती हैं.

MAP पर लाइव देखें साइक्लोन की स्थिति

ओडिशा सरकार की तैयारियां

ओडिशा के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बताया कि राज्य में 5,000 से अधिक राहत केंद्र तैयार किए गए हैं और लगभग 10 लाख लोगों की निकासी की उम्मीद है. उन्होंने कहा, "स्थिति का आकलन करने के लिए यह आखिरी समीक्षा बैठक थी. अब तक 5,000 से अधिक राहत केंद्रों को आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है, जहां पेयजल, भोजन, बच्चों के लिए दूध, और बीमार लोगों के लिए दवाइयों की व्यवस्था की गई है."

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि दूरसंचार विभाग ने कहा है कि किसी भी क्षेत्र में टेलीकॉम नेटवर्क बाधित नहीं होगा, और टाटा एनर्जी ने लगातार बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया है. अगर कहीं बिजली बाधित होती है तो बैकअप की व्यवस्था भी कर ली गई है.

मुख्यमंत्री मोहन माझी ने मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे चक्रवात प्रबंधन का निरीक्षण करें और जिलों में बचाव कार्य की निगरानी करें. उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर राहत कार्यों में तेजी लानी चाहिए.

भारतीय तटरक्षक बल हाई अलर्ट पर

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने एक बयान में कहा कि उसने अपने जहाजों और विमानों को तैयार कर दिया है ताकि किसी भी आपात स्थिति का तुरंत जवाब दिया जा सके. तटरक्षक बल ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया है ताकि राहत और बचाव कार्य को प्रभावी ढंग से किया जा सके. ICG ने हेलीकॉप्टर और रिमोट ऑपरेटिंग स्टेशनों को भी तैनात किया है ताकि मछुआरों और नाविकों को नियमित मौसम चेतावनियाँ और सुरक्षा सलाह दी जा सकें.

चक्रवात 'दाना' से निपटने के लिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल पूरी तैयारी में हैं, और सभी संबंधित एजेंसियों ने आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए अपने कदम तेज कर दिए हैं.

Share Now

\