कोलकाता: सुपर साइक्लोन 'अम्फान' (Super Cyclone Amphan) अपने पीछे पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Odisha) में तबाही भयावह मंजर छोड़ गया है. इस चक्रवाती तूफान (Cyclonic Storm) के चलते दोनों राज्यों को भारी नुकसान हुआ है. पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में इस तूफान के कारण बिजली के खंभे उखड़ गए, जिसके चलते कई इलाकों में बिजली की किल्लत हो गई है. जगह-जगह पेडों के टूटकर गिरने से यातायात बाधित हो गया. तूफान के बाद जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने के लिए भारतीय सेना के जवान कड़ी मशक्कत करते दिखे. जगह-जगह गिरे पेड़ों को हटाकर सड़कों को साफ करने के साथ ही बिजली को फिर से बहाल करने का काम जारी है.
तूफानी चक्रवात अम्फान के बाद कोलकाता (Kolkata) के मेटियाब्रुज (Meriabruz) इलाके में स्थित बस्तियों में से एक बस्ती में बिजली व्यवस्था को बहाल कर दिया गया, जिसके बाद दो बस्तियों के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई. दोनों तरफ से लोग एक-दूसरे पर ईंटे फेंकने लगे. इस दौरान पुलिस बीच-बचाव के लिए आगे आई और लोगों की भीड़ को तितर-बितर करती दिखी. यह भी पढ़ें: Cyclone Amphan: चक्रवाती तूफान 'अम्फान' से पश्चिम बंगाल में 72 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मृतकों के परिजनों को देगी ढाई लाख रुपये का मुआवजा
देखें वीडियो-
#WATCH Clashes erupted between people from two slums in Metiabruz area after power was restored to one of the slum areas, following cyclone Amphan. Police dispersed the crowd as bricks were hurled from both sides. #Kolkata (26.05) pic.twitter.com/9CCBvtjFWh
— ANI (@ANI) May 27, 2020
गौरतलब है कि अम्फान तूफान के कारण तटीय इलाकों में स्थित घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. इससे अगनगिनत पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. इस तूफान से हुई तबाही के बाद एक ओर जहां पीएम मोदी ने प्रभावितों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया तो वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिवारों को 2.5 लाख रूपए मुआवजा देने का ऐलान किया. बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस चक्रवाती तूफान की चपेट में आने से 72 लोगों की मौत हो चुकी है.