अधेड़ प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ की छेड़छाड़ और गंदी बात, अध्यापकों ने किया पुलिस के हवाले
छोटी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ का मामला बढ़ता ही जा रहा है. नौवीं क्लास की एक और छात्रा के साथ एक शिक्षक के छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. ये मामला हरियाणा के रेवाड़ी का है. शुक्रवार को छात्रा किसी काम से शिक्षक के कमरे में गई...
छोटी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ का मामला बढ़ता ही जा रहा है. नौवीं क्लास की एक और छात्रा के साथ एक स्कूल प्रिंसिपल के छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. ये मामला हरियाणा (Hariyana) के रेवाड़ी (Rewadi) का है. शुक्रवार को छात्रा किसी काम से प्रिंसिपल के कमरे में गई. इसी दौरान प्रिंसिपल छात्रा को कमरे के पीछे की ओर ले गया. उसने पहले तो छात्रा के साथ गन्दी बातें की फिर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. जिसके बाद छात्रा बहुत डर गई. डरी सहमी हुई छात्रा को देखकर क्लास में महिला टीचर ने पूछताछ की. छात्रा ने पूरी बात टीचर को बता दी.
स्कूल में तीन महिला अध्यापकों की कमिटी ने भी छात्रा की बात सुनी और पांच पड़ताल के बाद उन्हें पता चला कि बच्ची सही बोल रही है. कमिटी ने बच्ची के घरवालों, गांव के सरपंच को बुलाकर पूरी घटना बताई. आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया. दूसरे दिन सुबह जैसे ही प्रिंसिपल स्कूल पहुंचा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: हरियाणा: रेप कर बनाया MMS, फिर की शादी और दहेज में मांगे 10 लाख
पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि प्रिंसिपल काफी दिनों से बच्ची पर गंदी नजर रख रहा था और जब शुक्रवार 22 फरवरी को बच्ची अकेली मिली तो उसने मौके का फायदा उठाने की कोशिश की. बच्चियों के साथ बलात्कार और छेड़छाड़ के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्कूल में भी बच्चियां अब सुरक्षित नहीं हैं.