Covid Curfew In Uttarakhand: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार का फैसला, राज्य में 11 मई से 18 मई तक कोविड कर्फ्यू की घोषणा
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI/File)

Covid Curfew In Uttarakhand: कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से उत्तराखंड सरकार भी परेशान हैं. यह महामारी दूसरे अन्य राज्यों की तरह इस राज्य में तेजी के साथ बढ़ रही हैं. हालांकि इस महामारी को रोकथाम के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है. लेकिन कोरोना के मामले रूकने की अपेक्षा अपनी रफ्तार से आगे बढ़ते ही जा रहा है. जिसके चलते राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है. राज्य में कोरोना के बढ़ते कड़ी को तोड़ने के लिए ही उत्तराखंड सरकार ने मंत्रियो के साथ हुई एक बैठक के बाद राज्य में कोरोना कर्फ्यू लगाने के बारे में घोषणा की है.

मीडिया के बातचीत में राज्य के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राज्ये में 11 मई सुबह के 6 बजे से लेकर 18 मई तक कोरोना कर्फ्यू की घोषणा हुई है. इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है. उनियाल ने कहा कि दूसरे राज्य से आने वाले लोगों को 72 के अंदरआरटी- पीसीआर दिखाना आवश्यक होगा. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में बाहर से आने वाले लोगों को सात दिन तक आइसोलेट होना पड़ेगा. यह भी पढ़े: उत्तराखंड: कोरोना के कोहराम के चलते चारधाम की यात्रा हुई स्थगित, केवल पुजारी ही वहां कर सकते हैं पूजा

उत्तराखंड में 11 मई से 18 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू:

बता दें कि अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं. राज्य में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के प्रतिबंधों के बाद भी यह महामारी तेजी के साथ बढ़ रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5890 नए केस आये. वहीं 180 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात है कि इस महामारी से 2731 लोग ठीक भी हुए हैं.