Delmicron: ओमिक्रॉन के बाद अब 'डेल्मीक्रॉन', जानें दोनों में क्या है फर्क और किस तरह होगा बचाव
दरअसल यूरोप के कई देशों में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के पीछे एक नए 'डेल्मीक्रॉन' वेरिएंट के होने की खबर है. विशेषज्ञों का मानना है कि डेल्मीक्रॉन नाम का यह स्ट्रेन वास्तव में संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप में COVID के बढ़े हुए मामलों के लिए जिम्मेदार है.
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) के मामलों में इजाफा जारी है. यह वेरिएंट तेजी से देशभर में फैल रहा है. ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच देशभर में पाबंदियों का दौर शुरू हो चुका है. नाइट कर्फ्यू से लेकर समारोहों पर पाबंदी सहित कई नियमों के साथ सख्ती बढ़ा दी गई हैं. इस बीच कुछ दिनों से 'डेल्मीक्रॉन' (Delmicron) को लेकर खबरें आ रही हैं. ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि आखिर ये डेल्मीक्रॉन क्या है. Omicron को लेकर एक्शन में सरकार! खतरे वाले इन 10 राज्यों का दौरा करेगी केंद्रीय टीम.
दरअसल यूरोप के कई देशों में लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के पीछे एक नए 'डेल्मीक्रॉन' वेरिएंट के होने की खबर है. विशेषज्ञों का मानना है कि डेल्मीक्रॉन नाम का यह स्ट्रेन वास्तव में संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप में COVID के बढ़े हुए मामलों के लिए जिम्मेदार है.
क्या है डेल्मीक्रॉन
विशेषज्ञों का कहना है कि डेल्मीक्रॉन कोरोना वायरस का नया वेरिएंट नहीं है. यह डेल्टा और ओमिक्रॉन स्ट्रेन का संयोजन है. डेल्टा और ओमिक्रॉन स्ट्रेन एक साथ मिलकर कोविड-19 के मामले बढ़ा रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि ओमिक्रॉन अमेरिका में ज्यादा प्रभाव वाला वेरिएंट हैं. वहीं डेल्टा वेरिएंट दुनियाभर में तबाही का कारण बन चुका है. वास्तव में डेल्मीक्रॉन पश्चिमी देशों में तेजी से फैल रहे COVID-19 का दोहरा संस्करण है.
डेल्मीक्रॉन के लक्षण
Delmicron डेल्टा और Omicron वेरिएंट का संयोजन है इसलिए इसे अत्यधिक संक्रमणीय और गंभीर लक्षण पैदा करने के लिए शक्तिशाली माना जा रहा है. जहां तक लक्षणों की बात है, डेल्टा और Omicron का एक संयोजन होने के कारण, डेल्मीक्रॉन में वही लक्षण दिखते हैं जो इन दोनों वेरिएंट के मरीज में नजर आते हैं. लक्षणों में तेज बुखार, लगातार खांसी, सिरदर्द, बहती नाक, गले में खरास, गंध या स्वाद को न समझ पाना शामिल है.
भारत में क्या है स्थिति
देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देश में अब तक इस ओमिक्रॉन के 400 से अधिक मामले पाए गए हैं. स्थिति को देखते हुए देशभर में सख्ती बढ़ा दी गई है. भारत में अभी तक Delmicron के मामले सामने नहीं आए हैं.
बरतें सावधानी
कोरोना के नए और पुराने हर तरह के वेरिएंट से बचने के लिए कोरोना उपयुक्त व्यहार का पालन करें. तमाम तरह की सावधानियां बरतें. मास्क अवश्य लगाएं और सही तरीके से लगाएं. अगर आपने अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली हैं तो जल्द से जल्द यह काम करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. घर, ऑफिस और अन्य जगहों पर अधिकतम वेंटिलेशन बनाए रखें.