Maharashtra: दूसरी लहर से अधिक भयावह होगी COVID की तीसरी लहर? मुंबई, पुणे के लिए चेतावनी

सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कहा है कि इस दौरान प्रदेश में संक्रमण के 60 लाख मामले सामने आ सकते हैं, जिसमे से अधिकतर मामले मुंबई और पुणे के हो सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना की दूसरी लहर (COVID-19 Second Wave) धीमी पड़ चुकी है. जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर के दौरान राज्य में स्थिति भयावह हो गई थी उसके बाद हालात अब काफी बेहतर हो चुके हैं, लेकिन कोरोना का खतरा अभी भी है. राज्य में मंगलवार को कोरोना के कुल 4,355 नए मामले सामने आए थे जबकि 119 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. यहां मौत का ग्राफ अभी भी चिंताजनक है. इस बीच संभावित तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. Maharashtra: मुसीबत बन सकता है कोरोना का Delta Plus वेरिएंट, सरकार ने कहा- तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार.

सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग (Public Health Department) ने राज्य में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of COVID) को लेकर कहा है कि इस दौरान प्रदेश में संक्रमण के 60 लाख मामले सामने आ सकते हैं, जिसमे से अधिकतर मामले मुंबई और पुणे के हो सकते हैं. Vaccine Slot on WhatsApp: अब व्हाट्सऐप के जरिए बुक करें वैक्सीन स्लॉट, ये रहा तरीका. 

मुंबई, पुणे में अधिक खतरा 

मुंबई में दूसरी लहर के दौरान 11 मार्च को सबसे अधिक 91,100 मामले दर्ज किए, जबकि तीसरी लहर में स्थिति और गंभीर हो सकती है और संक्रमितों की संख्या 1.36 लाख तक पहुंच सकती है. वहीं पुणे में, 19 मार्च को पीक डे पर 1.25 लाख मामले सामने आए थे. तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि पीक डे पर मामले 1.87 लाख तक पहुंच सकते हैं.

इसके अलावा ठाणे जिले में दूसरी लहर के दौरान पीक डे पर 86,732 मामले सामने आए  थे, जबकि तीसरी लहर में मामलों की संख्या 1.3 लाख पहुंचने की संभावना है. नागपुर में, दूसरी लहर के पीक डे पर मामलों की संख्या 80,000 थी, तीसरी लहर में यह बढ़कर 1.21 लाख हो सकती है.

यह अनुमान अगर सही साबित होता है तो महाराष्ट्र में स्थिति बेहद खराब हो सकती है. ऐसे में आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की जरूरत भी बढ़ेगी. सरकार को कोरोना को नियंत्रण में रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए.

Share Now

\