COVID-19 in India: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस का डर लौटता नजर आ रहा है. दिल्ली, केरल, कर्नाटक, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कोविड-19 के नए मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. इन राज्यों के स्वास्थ्य विभागों ने लोगों से साफ-सफाई बनाए रखने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की अपील को लेकर एडवाइजरी की है ताकि वायरस के फैलाव को रोका जा सके.
भारत में कोविड-19 की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 257 सक्रिय कोविड-19 मामले हैं, जिनमें JN.1 वेरिएंट सबसे अधिक पाया गया है. यह वेरिएंट देश में परीक्षण किए गए कुल नमूनों में से 53 प्रतिशत में पाया गया है. यह भी पढ़े: 2024/01/12 COVID-19 JN.1 Varient: भारत में कोरोना वायरस के जेएन.1 उपस्वरूप के मामले बढ़कर 109 हुए
राज्यों में कोरोना की स्थिति
गुजरात
गुजरात में 15 नए मामले सामने आए हैं। INSACOG की रिपोर्ट के अनुसार, JN.1 वेरिएंट के दो नए सब-वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 की पहचान भी की गई है. NB.1.8.1 अप्रैल में तमिलनाडु में मिला जबकि LF.7 के चार मामले मई में गुजरात में सामने आए हैं.
हरियाणा
गुरुग्राम और फरीदाबाद से कोविड-19 के तीन मामले सामने आए हैं.
केरल
स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज के अनुसार, मई महीने में राज्य में 273 कोविड-19 मामले सामने आए हैं.
कर्नाटक
राज्य में अब तक 35 सक्रिय मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 32 मामले बेंगलुरु से हैं। स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बताया कि स्थिति सामान्य है लेकिन मास्क पहनना, हाथ धोना और भीड़ से बचना जरूरी है.
दिल्ली
दिल्ली में गुरुवार तक 23 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं.यह मामले तीन वर्षों के अंतराल के बाद सामने आए हैं, जिससे सरकार सतर्क हो गई है. दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं, जिसमें बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और टीकों की उपलब्धता शामिल है.
नोएडा व गाजियाबाद
नोएडा में 24 मई को पहला कोविड-19 मामला सामने आया. 55 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई हैं और उन्हें होम क्वारंटीन किया गया है. उनके परिवार के सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
गाजियाबाद में 4 नए कोविड-19 मामले
गाजियाबाद में 4 नए कोविड-19 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें से तीन मरीज होम आइसोलेशन में हैं और एक निजी अस्पताल में भर्ती है.
सीएम योगी की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सतर्कता जरूरी है. साथ ही उन्होंने मलेरिया, डेंगू और कालाजार जैसी मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए भी तैयारियों के निर्देश दिए.
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले
महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह में 36 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं, जिससे जनवरी 2025 से अब तक का कुल आंकड़ा 142 हो गया है. इनमें से 126 मामले मुंबई से हैं,
ठाणे में 10 कोरोना के मामले
जबकि 10 से अधिक मामले ठाणे और बाकी पुणे व कोल्हापुर से हैं. ठाणे नगर निगम (TMC) ने बताया कि सभी मरीजों में हल्के लक्षण हैं और वे घर पर ही इलाज ले रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है और कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है.
उत्तराखंड
AIIMS ऋषिकेश में तीन महिलाओं के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है. इनमें एक डॉक्टर, एक गुजरात से आई तीर्थयात्री और एक अन्य महिला शामिल हैं। सभी को आइसोलेशन में रखा गया है.
डॉ. मीनू सिंह के अनुसार, एक मरीज को छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि दो अन्य अब भी आइसोलेशन में हैं.
केंद्र सरकार की सलाह
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से घबराने की बजाय कोविड-19 से जुड़ी सावधानियों का पालन करने की अपील की है. मंत्रालय ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं.
एडवाइजरी के अनुसार, समर्पित स्वास्थ्य कर्मियों के लिए रिफ्रेशर प्रशिक्षण आयोजित किया जा सकता है, और सभी स्वास्थ्य संस्थानों (ओपीडी/आईपीडी) में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) मामलों की दैनिक रिपोर्टिंग इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म (IHIP) पोर्टल पर सुनिश्चित की जानी चाहिए.
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि श्वसन संबंधी शिष्टाचार (respiratory etiquette) का पालन आवश्यक है, जिसमें अस्पताल परिसर और स्वास्थ्य संस्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य है.













QuickLY