COVID-19 Spike: कोरोना कैपिटल बना मुंबई, 6 दिन में 13 हजार से अधिक मामले, 305 बिल्डिंग हुई सील

बीते छह दिनों में मुंबई में कोरोना के नए मामलों में बड़ी तेज बढ़ोतरी हुई. इस दौरान कंटेनमेंट जोन के साथ ही सील होने वाली इमारतों की संख्या भी बढ़ी. कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अब कंटेनमेंट जोन जहां बढ़कर 34 हो गए तो वहीं 305 इमारतें सील हो चुकी हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (COVID-19) के बढ़ते मामलों ने शासन-प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. शुक्रवार को मुंबई में ही कोरोना वायरस के 3 हजार नए मामले सामने आए. यह आंकड़ा 2020 में महामारी के शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,062 नए मामले सामने आए, इस दौरान 10 की मौत हुई. बृहन्मुंबई नगरपालिका के आंकड़ों के मुताबिक, 14 मार्च से लेकर 19 मार्च के बाची सिर्फ मुंबई में ही कोरोना वायरस के 13 हजार 912 नए मामले दर्ज किए गए. इस बीच मुंबई में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को शहर में 305 बिल्डिंगों को सील कर दिया गया है. Mumbai: BMC ने दिखाई सख्ती, अब मॉल में एंट्री के लिए दिखानी होगी COVID-19 निगेटिव रिपोर्ट. 

फरवरी के मध्य में महाराष्ट्र में COVID-19 मामलों में वृद्धि की शुरुआत हुई. मुंबई तब से कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से बढ़ रहे हैं. लेकिन इस हफ्ते, सभी रिकॉर्ड टूट गए. शुक्रवार को अब तक के सबसे अधिक 3,062 नए मामले सामने आए. मुंबई में हालात इतने खराब तब भी नहीं थे, जब 2020 में महामारी अपने पीक पर थी. Maharashtra: ठाणे में कोविड-19 के 1,949 नए मरीज, आठ लोगों की मौत.

2020 में मुंबई में सबसे अधिक मामले 7 अक्टूबर को सामने आए थे. इस दिन मुंबई से संक्रमण के 2,848 मामले दर्ज किए गए थे. इस हफ्ते यह रिकॉर्ड दो बार टूटा है. 18 मार्च को, मुंबई में 2,877 मामले दर्ज किए और 19 मार्च को 3,062 नए केस सामने आए.

बीते छह दिनों में मुंबई में कोरोना के नए मामलों में बड़ी तेज बढ़ोतरी हुई. इस दौरान कंटेनमेंट जोन के साथ ही सील होने वाली इमारतों की संख्या भी बढ़ी. 13 मार्च को यहां 31 कंटेनमेंट जोन थे और 220 बिल्डिंग सील की गई थी. कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अब कंटेनमेंट जोन जहां बढ़कर 34 हो गए तो वहीं 305 इमारतें सील हो चुकी हैं.

Share Now

\