COVID-19: केरल में कोरोना से संक्रमित ब्रिटिश नागरिक को इलाज के लिए दी गई  HIV एंटीरेट्रोवाइरल की दवा, जांच में रिपोर्ट आई निगेटिव
कोरोनावायरस का प्रकोप (Xinhua/Xiong Qi/IANS)

तिरुवनंतपुरम: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित बीमारी चीन के वुहान से निकलकर दूसरे अन्य देशों से होते हुए भारत पहुंचने के बाद यहां पर भी तेजी के साथ अपना पैर पसार रही है. भारत में अब तक इस महामारी से जहां 10 लोगों की मौत हुई है. वहीं 606 लोग अब तक संक्रमित से पीड़ित है. जिनका देश के अलग-अलग प्रदेशों में इलाज चल रहा है. वहीं इस महाममारी के इलाज के लिए दुनिया के सभी डॉक्टर दवा खोज रहे हैं. लेकिन अभी तक किसी के हाथ सफलत नहीं लगी है. इस बीच केरल से खबर है कि इस महामारी के लिए दवा तो नहीं खोजी गई है. लेकिन एक ब्रिटिश नागरिक (British national) जो भारत दौरे पर केरल आया हुआ था. कोरोना से संक्रमित होने पर HIV एंटीरेट्रोवाइरल की दवा देने पर वह ठीक हुआ है.

खबरों के अनुसार भारत दौरे पर आए ब्रिटिश नागिरक कोरोना से संक्रमित होने पर वह पाने इलाज के लिए केरल के एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हुआ. जहां पर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया. एक एक्स्प्रिमेंट के तौर पर डॉक्टरो ने उसे HIV एंटीरेट्रोवाइरल से जुड़े दो दवाएं combination of Ritonavir and Lopinavir की सवाएं लगातार सात दिनों तक दिया. जिसके बाद ब्रिटिश नागरिक का अस्पताल के डॉक्टरो ने टेस्ट करवाया. टेस्ट में उसका रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया. यह भी पढ़े: केरल में कोरोना के आज 28 नए मामले आए सामने, कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या हुई 95; सरकार ने लिया लॉकडाउन का फैसला

कोरोना को लेकर ब्रिटिश नागरिक पर किये गए एक्सपेरिमेंट को डॉक्टरों ने पहले तो किसी को नहीं बताया. लेकिन उन्होंने मरीज पर 23 तारीख को एक बार फिर से उसका टेस्ट करवाया. इस रिपोर्ट में भी जब वह नेगेटिव पाया गया तो अस्पताल के डॉक्टरों ने ब्रिटिश नागरिक के ठीक होने की बात कही है.