लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर के वार्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर बेटे तेजस्वी ने जताई चिंता, RJD नेताओं ने परोल पर रिहा करने की मांग की
तेजस्वी यादव ने पिता के प्रति चिंता जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि मैं यह जानकार बेहद चिंतित हूं कि मेरे पिता का इलाज कर रहे डॉक्टर्स मेरे पिताजी का इलाज करने वाले कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं.
पटना: रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू यादव के परिवार वाले उनके बीमारियों को लेकर पहले से ही चिंतित थे. सोमवार के बाद परिवार वालों की चिंता तब और बढ़ गई जब अस्पताल में इलाज करने वाले डॉ उमेश प्रसाद के वार्ड में एक मरीज कोरोना वायरस (Coronavirus) से पॉजिटिव पाया गया. लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने इस बात की उन्होंने खुद कल पुष्टि की. इस खबर के बाद जहां डॉक्टर उमेश प्रसाद को क्वारनटीन कर लिया है. वहीं परिवर में छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पिता के स्वास्थ को लेकर चिंता जताई है.
तेजस्वी यादव ने पिता के प्रति चिंता जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि मैं यह जानकार बेहद चिंतित हूं कि मेरे पिता का इलाज कर रहे डॉक्टर्स मेरे पिताजी का इलाज करने वाले कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं.72 साल के मेरे पिता कई बीमारियों से जूझ रहे हैं. कोरोना से संक्रमित होने की आशंका को ध्यान रखते हुए उनके देखरेख में अत्यधिक ऐहतियात बरती जानी चाहिए. यह भी पढ़े: कोविड-19 पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव की कविता, सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर
वहीं इस खबर के बाद लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की तरफ से लालू यादव को लाकर चिंता जताई गई. कोरोना वायरस के के खतरे को देखते हुए उन्हें परोल पर रिहा करने की मांग की है.
बता दें कि उनका इलाज डॉक्टर उमेश प्रसाद कर रहे हैं. वे जिस वार्ड में दूसरे अन्य मरीजों का इलाज कर रहे हैं. उस वार्ड के सोमवार को एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस खबर के आने के बाद लालू के साथ ही परिवार वालों की चिंता बढ़ गई है. वहीं इस खबर के बाद कोरोना से बचने के लिए लालू यादव खुद को क्वारनटीन कर लिया है.