
नई दिल्ली, 15 मई: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने वालों की संख्या 82 हजार के आंकड़े के पास पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 81 हजार 970 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 2 हजार 649 लोगों की मौत हो गई है. मंत्रालय ने कहा, "वर्तमान में कुल 51 हजार 401 लोग कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 27 हजार 919 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है."
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम अभी तक कोरोना मुक्त राज्य बने हुए हैं. इस बीच आंध्र प्रदेश में शुक्रवार सुबह तक 48 लोगों की मौत के साथ ही 2 हजार 205 लोग कोरोनावायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 1 हजार 193 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. उधर, असम में दो व्यक्तियों की मौत के साथ ही यह संख्या शुक्रवार सुबह तक 87 दर्ज की गई है, जिसमें से 39 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर: COVID-19 का वैश्विक आंकड़ा 44 लाख के पार, 3 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौतें
इस बीच बिहार में संक्रमितों की संख्या 994 रही, जिसमें से 411 को डिस्चार्ज किया गया है और यहां 7 लोगों की मौत हुई है. चंडीगढ़ में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 191 पहुंच चुकी है. 37 को अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज किया गय है और यहां तीन लोगों की मौत हुई है .
छत्तीसगढ़ में यह संख्या 60 है, जिनमें से उपचार के बाद 56 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. उधर, दादर नगर हवेली में सिर्फ एक मामला अभी तक सामने आया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां अबतक 8 हजार 470 लोग कोरोना महामारी की चपेट में आए हैं, जिनमें से 3 हजार 45 लोगों को उपचार के बाद अस्�87%E0%A4%82+82+%E0%A4%B9%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%B0+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B8+%E0%A4%AA%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%BE+%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%86%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE%2C+%E0%A4%85%E0%A4%AC+%E0%A4%A4%E0%A4%95+2%2C649+%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%88+%E0%A4%AE%E0%A5%8C%E0%A4%A4&body=Check out this link https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fcovid-19-infected-people-reached-82-thousand-in-india-till-now-2649-died-535113.html" title="Share by Email">