महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 2 लाख के पार, 24 घंटे में आए 7,074 नए केस

कोरोना वायरस (Coronavirus) नामक इस महामारी ने दुनियाभर के लोगों की नींद उड़ा रखी है. इस वायरस ने लोगों की जिंदगियों को निगलने का जो सिलसिला शुरू किया वो अब तक थमा नहीं है. हर देश अपनी पूरी ताकत झोंक चुका है लेकिन अब तक किसी के पास इस बीमारी का कोई तोड़ नहीं है. अन्य देशों की भांति भारत भी इस वक्त कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पर पहुंच गई है. भारत में COVID-19 का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 2,00,064 हो गई है. पिछले 24घंटे में #COVID19 के 7,074 मामले सामने आए और 295 मौतें हुई.

कोरोना से जंग (Photo Credit- PTI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) नामक इस महामारी ने दुनियाभर के लोगों की नींद उड़ा रखी है. इस वायरस ने लोगों की जिंदगियों को निगलने का जो सिलसिला शुरू किया वो अब तक थमा नहीं है. हर देश अपनी पूरी ताकत झोंक चुका है लेकिन अब तक किसी के पास इस बीमारी का कोई तोड़ नहीं है. अन्य देशों की भांति भारत भी इस वक्त कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पर पहुंच गई है. भारत में COVID-19 का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 2,00,064 हो गई है. पिछले 24घंटे में #COVID19 के 7,074 मामले सामने आए और 295 मौतें हुई.

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ो पर अगर नजर डालें तो, महाराष्ट्र में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,00,064 है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 8,671 है. राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 83,295 है. बता दें कि मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं. धारावी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,311 है जिसमें 519 सक्रिय मामले और 86 मौतें शामिल हैं. राज्य में सबसे अधिक कोरोना के मरीजों की संख्या मुंबई में हैं. यह भी पढ़ें:- कोरोना से जंग: दिल्‍ली में रिकवरी रेट 70% के पार पहुंचा, 24 घंटे में आए 2,505 नए मामले.

महाराष्ट्र में बढ़ते मरीजों की संख्या को मुद्दा बनाकर बीजेपी ने राज्य सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता पर पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को आरोप लगाया कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को लेकर महा विकास आघाडी (MVA) सरकार में शामिल तीनों पार्टियों, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी कैबिनेट के बीच समन्वय नहीं है. फडणवीस ने कहा कि एमवीए की पार्टियां कहती जरुर हैं कि वे मुख्यमंत्री के साथ हैं लेकिन उनके कामकाज से ऐसा नहीं लगता है.

Share Now

\