विश्व में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस की भारत मे धीमी हो रही रफ्तार, नए मामलों की संख्या 27 हजार से कम, जीत रही जिंदगी
भारत ने कोरोना से लड़ाई में आज (8 दिसंबर) अभूतपूर्व उपलब्धियों को हासिल किया है. भारत ने कई महीनों बाद, प्रतिदिन 27 हजार से कम नए मामले दर्ज किए. पिछले 24 घंटों में एक दिन में आने वाले नए मामलों की संख्या 26,567 हो गई है. जबकि देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4 लाख से कम होकर 3,83,866 रह गए हैं
नई दिल्ली: भारत ने कोरोना से लड़ाई में आज (8 दिसंबर) अभूतपूर्व उपलब्धियों को हासिल किया है. भारत ने कई महीनों बाद, प्रतिदिन 27 हजार से कम नए मामले दर्ज किए. पिछले 24 घंटों में एक दिन में आने वाले नए मामलों की संख्या 26,567 हो गई है. जबकि देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4 लाख से कम होकर 3,83,866 रह गए हैं और यह संख्या कुल मामलों का 3.96 प्रतिशत मात्र है. इससे पहले 20 जुलाई को देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,90,459 थे. Farmers Protest: 85 फीसदी लोगों को लगता है, किसान आंदोलन से कोरोना वायरस और फैलेगा
देश में 24 घंटे के दौरान 26,567 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए और 39,045 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. पिछले 11 दिनों से देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों से अधिक दर्ज की गई है और पिछले 24 घंटों में भी यह प्रवृत्ति देखी गई है. 24 घंटे की अवधि में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों और नए मामलों के बीच का अंतर 12,748 हो गया है.
कोरोना से ठीक होने वाले नए मरीजों की संख्या नए मामलों की तुलना में काफी ज्यादा देखी गई है और इसकी वजह से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की रिकवरी दर आज 94.59 प्रतिशत हो गई है. देश में इस समय कुल रिकवर मरीजों की संख्या 91,78,946 है और आज कोरोना से ठीक हुए मरीजों तथा कोरोना के सक्रिय मामलों का अंतर 87 लाख से अधिक हो गया है.
देश में पिछले एक हफ्ते में प्रति 10 लाख की आबादी में कोरोना से प्रतिदिन होने वाली मौतों की अगर वैश्विक आधार से तुलना की जाए तो यह दर्शाता है कि देश में सबसे कम 3 मौतें प्रति 10 लाख का आंकड़ा है. यदि समग्र आधार पर इन आंकड़ों को श्रेणीबद्ध किया जाए तो भारत में प्रति 10 लाख की आबादी में विश्व की तुलना में सबसे कम मरीजों (101) की मौत हुई.