Covid 19: विदेशी नागरिक अब वैक्सीनेशन के लिए करा सकते हैं कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

कोविड संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक और पहल की गई है. दरअसल देश में रह रहे विदेशी नागरिकों को समुचित वैक्सीनेशन के लिए भी नियम जारी कर दिए हैं. मंत्रालय के मुताबिक विदेशी नागरिक कोविन पोर्टल पर टीके के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.

कोविन पोर्टल (Photo Credits: PTI)

कोविड संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक और पहल की गई है. दरअसल देश में रह रहे विदेशी नागरिकों को समुचित वैक्सीनेशन के लिए भी नियम जारी कर दिए हैं. मंत्रालय के मुताबिक विदेशी नागरिक कोविन पोर्टल पर टीके के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.

विदेशी नागरिकों को टीका लगवाने का इंतजाम

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में काफी संख्या में विदेशी नागरिक रह रहे हैं. खासकर महानगरों में इनकी अच्छी खासी संख्या है. इन घनी आबादी वाले शहरों में कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका बनी रहती है. कोरोना से बचाव के लिए मंत्रालय ने सभी विदेशी नागरिकों को टीका लगवाने का इंतजाम किया है. यह भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लरह से निपटने के लिए सीएम योगी का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान लॉन्च

आईडी के लिए पासपोर्ट का कर सकते हैं उपयोग

विदेशी नागरिक कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के उद्देश्य से अपनी पहचान के दस्तावेज के रूप में अपने पासपोर्ट का उपयोग कर सकते हैं. उनके द्वारा एक बार इस पोर्टल पर पंजीकृत हो जाने के बाद, उन्हें टीके के लिए स्लॉट जारी किया जाएगा. यह कदम भारत में रहने वाले गैर-टीकाकृत व्यक्तियों से संक्रमण के फैलने की संभावनाओं को भी कम करेगा. यह कोविड-19 वायरस के आगे संचरण से समग्र सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा.

51 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई गईं

राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी से सभी राज्यों और केन्द्र – शासित प्रदेशों में चलाया जा रहा है. यह टीकाकरण कार्यक्रम अपने वर्तमान चरण में 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को शामिल करता है. 9 अगस्त तक भारत ने देशभर में टीके की 51 करोड़ से अधिक खुराकें दी हैं.

Share Now

\