COVID-19: अभी खत्म नहीं हुई कोरोना की दूसरी लहर, इन राज्यों में टेंशन बरकरार
देश के अधिकांश हिस्सों में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है. कोरोना वायरस बीमारी के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि कुछ राज्यों में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. केरल में स्थिति अभी भी गंभीर है.
देश के अधिकांश हिस्सों में कोरोना (COVID-19) की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है. कोरोना वायरस बीमारी के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि कुछ राज्यों में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. केरल में स्थिति अभी भी गंभीर है. केरल (Kerala) में कोरोना वायरस का कहर कम जरूर हुआ है, लेकिन इतना कम नहीं कि चिंता कम हो गई हो. राज्य में कोरोना संक्रमण अभी भी रफ्तार में है. कोरोना वायरस संक्रमण के 15,951 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 165 और मरीजों की मौत हो गई. COVID-19: अगले छह महीनों में एंडेमिक बन जाएगा कोरोना, केवल एक नए वेरिएंट से नहीं आ सकती तीसरी लहर.
वर्तमान में देश के सक्रिय मामलों में लगभग 55 फीसदी मरीज अकेले केरल में हैं. केरल में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या इस समय 1.57 लाख से अधिक है. केरल के बाद इस सूची में महाराष्ट्र (Maharashtra) का नाम है जहां सक्रिय मरीजों की संख्या लगभग 37 हजार है.
दक्षिण भारत में भी कोरोना का कहर जारी है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भी दैनिक कोरोना वायरस मामलों चिंताजनक हैं. तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 17,261 है. वहीं आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में सक्रिय मामलों की संख्या 12,482 है. इसके अलावा पहाड़ी राज्य मिजोरम (Mizoram) में भी कोरोना संक्रमण अधिक है. मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 527 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमण दर 31.77 प्रतिशत है.
देश में 20 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक दिन में 100 से कम नए COVID-19 मामले सामने आ रहे हैं. यह राहत की बात है, हालांकि इन राज्यों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है. वहीं एक अच्छी बात यह है कि छह महीने में पहली बार भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की कुल संख्या तीन लाख से नीचे है.