COVID-19: देश पर मंडरा रहा कोरोना की चौथी लहर का खतरा, चीन और दक्षिण पूर्व एशिया में बढ़ते मामलों से सरकार अलर्ट

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने चीन सहित दक्षिण पूर्व एशिया में एक बार फिर तबाही मचानी शुरू कर दी है. अब चीन में महामारी की शुरुआत की बाद से सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. चीन में कोरोना रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से बढ़ रहा है.

कोविड-19 टेस्ट (Photo Credits: ANI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) ने चीन सहित दक्षिण पूर्व एशिया में एक बार फिर तबाही मचानी शुरू कर दी है. अब चीन में महामारी की शुरुआत की बाद से सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. चीन में कोरोना रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से बढ़ रहा है. चीन में कोरोना महामारी के शुरुआती दिनों के बाद पहली बार 5200 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इस बीच यूरोप के कई देशों में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है. COVID-19: चीन में कोविड रिटर्न के बाद भारत में भी टेंशन, क्‍या आएगी कोरोना की चौथी लहर? 

दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक की. चीन, सिंगापुर, हांगकांग, वियतनाम और कुछ यूरोपीय देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ये मीटिंग की. मीटिंग में नीति आयोग के डॉ वीके पॉल, एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया और स्वास्थ्य सचिव शामिल रहे.

मनसुख मंडाविया ने बैठक में सतर्कता, आक्रामक जीनोम सीक्वेंसिंग और गहन निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान डॉ. मनसुख मंडाविया ने 27 मार्च से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों की बहाली की भी समीक्षा की.

सावधानी बरतें

भारत में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. इस राहत के बाद देशभर से पाबंदियों को हटा लिया गया है. ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है. चीन सहित कई देशों में संक्रमण बढ़ने के बाद यह बेहद जरूरी है. ऐसे समय में अगर कोई नया वेरिएंट फैलता है तो भारत में परेशानी बढ़ जाएगी.

कोरोना से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें. हाथों की सफाई का विशेष ध्यान रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. वैक्सीन जरूर लगवाएं.

Share Now

\