COVID-19 Updates: भारत के लिए बजी खतरे की घंटी, इन राज्यों में फिर तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, मौतों की संख्या भी बढ़ीं

केरल, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में अगर सावधानी नहीं बरती गई तो जल्द ही महामारी की तीसरी लहर भी दस्तक दे सकती है. पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 46,164 नए मामले सामने आए है, जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब दस हजार अधिक है. देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.63% और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.58% है.

कोरोना वार्ड (Photo Credits: PTI)

मुंबई: केरल, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में अगर सावधानी नहीं बरती गई तो जल्द ही महामारी की तीसरी लहर भी दस्तक दे सकती है. पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 46,164 नए मामले सामने आए है, जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब दस हजार अधिक है. एक दिन में 607 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 97.63% और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.58% है. Delhi School Reopening: दिल्ली में जल्द खुल सकते हैं स्कूल, एक्सपर्ट कमेटी ने दी हरी झंडी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वर्तमान में कोविड-19 के सक्रिय मामले कुल मामलों के 0.99 प्रतिशत हैं. भारत में वर्तमान में 3,33,725 सक्रिय मामले हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 34,159 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,17,88,440 मरीज स्वस्थ हुए. साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.02 प्रतिशत है; पिछले 62 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है. दैनिक पॉजिटिविटी दर पिछले 31 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 607 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 216 और केरल के 215 लोग थे. देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,36,365 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,36,571, कर्नाटक के 37,206, तमिलनाडु के 34,788, दिल्ली के 25,080, उत्तर प्रदेश के 22,794, केरल के 19,972 और पश्चिम बंगाल के 18,393 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.

केरल-

केरल में संक्रमण के 31,445 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,83,429 हो गई. वहीं 215 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 19,972 हो गई. इससे पहले राज्य में 20 मई को 30 हजार से ज्यादा 30,491 मामले सामने आए थे. राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को जांच संक्रमण दर 19 फीसदी के पार हो गई.

मंगलवार को देशभर में आए संक्रमण के कुल 37,739 नए मामलों में 24,296 मामले केरल से हैं। यह कुल संक्रमण का करीब 65 प्रतिशत है. ओणम के बाद चिकित्सा विशेषज्ञों ने संक्रमण दर 20 फीसदी के पार जाने और नए मामलों में वृद्धि की आशंका जताई थी. बकरीद के मौके पर राज्य में प्रतिबंधों में छूट दिए जाने के बाद 27जुलाई से केरल में रोजाना ही 20,000 से ज्यादा या इसके आसपास मामले सामने आ रहे हैं. यहां फिलहाल 1,70,292 मरीजों का उपचार चल रहा है.

महाराष्ट्र-

महाराष्ट्र में छह दिन के अंतर के बाद 5,000 से ज्यादा दैनिक नए मामले सामने आए हैं. राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 5,031 नए मामले सामने आए हैं और 216 मरीजों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या कल के मुकाबले करीब 100 ज्यादा है. मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 4,355 नए मामले सामने आए थे और 119 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले 19 अगस्त को 5,225 नए मामले सामने आए थे.

महाराष्ट्र में नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,37,680 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,36,571 हो गई. जबकि इस अवधि में 4,380 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 62,47,414 हो गई. महाराष्ट्र में अब 50,183 मरीजों का उपचार चल रहा है. मुंबई में भी कोविड-19 के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी देखी गई है, जहां 24 घंटे में 342 संक्रमण के नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई.

दिल्ली-

राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आए और इस बीमारी से एक और मौत हुई. महानगर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोविड-19 के 86 रोगियों को शहर के अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत है. नए मामलों के साथ, दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 14,37,550 हो गए, जिनमें से 14,12,081 मरीज ठीक हो गए हैं, या अन्य जगहों पर चले गए हैं.

विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, वायरल बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 25,080 हो गई है और मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है. जबकि शहर के अस्पतालों में कोविड रोगियों के लिए निर्धारित 12,036 बिस्तरों में से केवल 249 पर ही मरीज भर्ती हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो ने अनुसार दिल्ली में सक्रीय मामलों में बढ़ोतरी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 17 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले साल 28 मार्च के बाद सबसे कम है.

Share Now

\