नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर भारत सरकार रोकथाम करने को लेकर हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन हर दिन कोविड-19 के मामले कम होने की अपेक्षा बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में इस महामारी को को लेकर सरकार की चिंता बढ़ते ही जा रही है कि सरकार अपने नागरिकों की जान कैसे बचाए. इस महामारी को लेकर देखा जा रहा है कि नेता हो अभिनेता या सुरक्षाकर्मी हर कोई एक के बाद इसकी चपेट में आ ही जा रहा है. खबर है कि पिछले 24 घंटे में आईटीबीपी (ITBP) के 3 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में आईटीबीपी
(ITBP) के 3 जवान पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनके बारे में मीडिया के हवाले से खबर है कि उन्हें
क्वॉरंटीन किया गया है. वहीं इस महामारी से आईटीबीपी के अब तक कुल 34 सक्रिय मामले सामने आए हैं और 177 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. बता दें कि पूरे देश में अब तक कोरोना वायरस के 236657 मरीज पाए जा चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 6642 लोगों की जान गई हैं. वहीं 114073 मरीज ठीक भी हुए हैं. यह भी पढ़े: कोरोना महामारी संकट: सोशल डिस्टेंसिंग का उन्लंघन कर शराब खरीद रहे लोग, पुलिस की बढ़ी मुश्किलें
कोरोना से ITBP के 3 जवान पाए गए पॉजिटिव:
3 new cases of #COVID19 reported in ITBP in the last 24 hours. There are total 34 active cases & 177 have recovered till date: Indo-Tibetan Border Police (ITBP) pic.twitter.com/vPH81u4bBU
— ANI (@ANI) June 6, 2020
बता दें कि आईटीबीपी के जवान ही नहीं बल्कि कोरोना महामारी में ड्यूटी पर अलगे पुलिस के जवान के साथ ही बीएसएफ के कई जवान कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. वहीं शुक्रवार को बीएसएफ का एक जवान जो में भिलाई कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वह दिल्ली से लौटा था. जिसके बाद बीएसएफ के भिलाई स्थित हेड क्र्वाटर में हड़कंप मच गया है.