कोरोना का कहर: उत्तर प्रदेश में 5 सैंपल वाले 110 पूल पॉजिटिव, वहीं 10 सैंपल वाले 51 पूल निकले पॉजिटिव
अमित मोहन प्रसाद (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना महामारी से सबका जीवन दुर्भर हो गया है. देश में इस महामारी का सबसे ज्यादा असर कहीं देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में इस महामारी से अबतक 1 हजार 6 सौ 35 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 50 हजार 2 सौ 31 लोग अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. वहीं बात करें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बारे में तो यहां इस महामारी से अबतक 1 सौ 61 लोगों की मौत हुई है. इस बीच उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, 'कल 7314 सैंपल की जांच की गई और 936 पूल लगाए गए, जिसमें 5 सैंपल वाले पूल 736 थे और 10 सैंपल वाले पूल 200 थे, 5 सैंपल वाले पूल में 110 पूल पॉजिटिव निकले और 10 सैंपल वाले पूल में 51 पूल पॉजिटिव पाए गए.

बता दें कि कई अन्य राज्यों के अपेक्षा उत्तर प्रदेश में इस महामारी के कम मामले सामने आए हैं. फिलहाल यहां कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 6 हजार 2 सौ 68 है. वहीं इस महामारी के चपेट में आने से 1 सौ 61 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 3 हजार 5 सौ 38 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन दिन की बच्ची की मौत, मृतकों की संख्या चार हुई

वहीं बात करें देश के बारे में तो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए नए आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 6 हजार 9 सौ 77 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस खतरनाक वायरस के शिकंजे में आने से 1 सौ 54 लोगों की मौत हुई है. वहीं देश में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 1 लाख 38 हजार 8 सौ 45 पहुंच गई है. देश में मौजूदा समय में 77 हजार 1 सौ 3 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.