कोरोना का विस्फोट जारी! एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा 15,413 मामले, संक्रमितों की संख्या 4 लाख 10 हजार के पार, अब तक 13, 254 की मौत

भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले में भी कोई कमी नहीं आई है. कोरोना के चलते आर्थिक मोर्चे पर देश को बहुत नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना को लेकर ताजा आंकड़े सुबह जारी किये हैं

कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले में भी कोई कमी नहीं आई है. कोरोना के चलते आर्थिक मोर्चे पर देश को बहुत नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसी बीच केंद्रीय  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना को लेकर ताजा आंकड़े सुबह जारी किये हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के सबसे अधिक 15 हजार 413 नए केस सामने आए हैं. साथ ही 306 लोगों की मौत हुई है. वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख के पार चली गई है. अपने राज्य में कोरोना की ताजा स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें.  

देश में कोरोना के फिलहाल 1 लाख 69 हजार 451 एक्टिव मामले हैं. अच्छी खबर यह है कि 2 लाख 27 हजार 756 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. इन सभी को अस्पताल से घर भेज दिया गया है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख 10 हजार 461 हो गई है. साथ ही अब तक कोरोना की चपेट में आने से 13,254 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़ें-Coronavirus in India: 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक 14,516 नए केस- 375 मौतें, संक्रमितों की संख्या 3.95 लाख के पार

ANI का ट्वीट-

बता दें कि कोरोना को लेकर देश में महाराष्ट्र पहले पायदान पर बना हुआ है. राज्य में कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या 1 लाख 28 हजार 205 पहुंच गई है. सूबे में फिलहाल कोरोना के 58 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. साथ ही 64 हजार 153 लोग इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. कोरोना की चपेट में आने से राज्य में 5,984 लोगों की जान चली गई है.

वहीं तमिलनाडू में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 हजार 845 हो गई है. साथ ही सूबे में 24,825 एक्टिव कोरोना के मामले हैं. जबकि 31 हजार 316 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. राज्य में कोरोना के चलते 704 की मौतें हुई हैं. राजधानी दिल्ली की बात करें तो कोरोना मरीजों की संख्या 56,746 हो गई है. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 23,340 एक्टिव केस हैं. साथ ही 31,294 लोग इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. जबकि राजधानी में 2,112 लोगों की मौत कोविड-19 की चपेट में आने से हुई है.

Share Now

\