कोरोना से जंग में उत्तर प्रदेश आगे, राज्य का रिकवरी रेट हुआ 60.31 फीसदी
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकट मंडरा रहा है. लेकिन इस संकट की घड़ी में रिकवरी रेट बड़ी राहत बनकर लोगों के भरोसे को मजबूत कर रही है. जहां पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट 49.21 फीसद पर पहुंच गई है. वहीं अगर राज्यों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट 60.31% हो गया है. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक 7609 लोग पूरी तरह ठीक होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं. इसी के साथ यूपी का हमारा रिकवरी रेट 60.31% हो गया है.
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकट मंडरा रहा है. लेकिन इस संकट की घड़ी में रिकवरी रेट बड़ी राहत बनकर लोगों के भरोसे को मजबूत कर रही है. जहां पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट 49.21 फीसद पर पहुंच गई है. वहीं अगर राज्यों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट 60.31% हो गया है. उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक 7609 लोग पूरी तरह ठीक होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं. इसी के साथ यूपी का हमारा रिकवरी रेट 60.31% हो गया है.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 536 नए मामले सामने आए हैं, सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 4642 है. कोरोना वायरस के खिलाफ योगी सरकार ने मोर्चा खोल रखा है. मुख्यमंत्री जी ने विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सभी कमिश्नर को बहुत ही स्पष्ट और सख्त हिदायत दी हैं. यह भी पढ़ें:- सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, 'बाल श्रमिक विद्या योजना' के तहत इन छात्रों को मिलेगा प्रति वर्ष 6 हजार रुपए.
बता दें कि प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार को प्रदेश में 15607 सैंपल टेस्ट किए गए. राज्य की सरकार ने जून के अंत तक 20 हजार टेस्ट प्रतिदिन क्षमता का लक्ष्य रखा गया है. अब तक प्रदेश में 4 लाख 19 हजार 994 सैंपल विभिन्न प्रयोगशालाओं में टेस्ट किए गए हैं. आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, कानपुर, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, बस्ती, अलीगढ़ और गौतमबुद्ध नगर में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इन्हीं जनपदों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं.
तेजी से बढ़ता जा रहा है कोरोना
भारत शुक्रवार को दुनिया भर में कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों की सूची में चौथे नंबर पर आ गया है. क्योंकि यहां लगातार चौथे दिन 10,000 के करीब मामले सामने आए हैं. यहां अब संक्रमण के कुल मामले 2,97,535 है, जो ब्रिटेन से भी आगे है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक ही दिन में 10,956 नए मामलों के साथ भारत ब्रिटेन से भी आगे निकल गया है, जहां कोरोना के 2,92,860 मामले हैं.