नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई तक कर दी है. इस बीच सभी देश वासियों से घरों में रहने के लिए कहा गया है लेकिन देश में लॉकडाउन के बावजूद भी कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं और वो भारी संख्या में एक जगह एकत्रित हो जा रहे हैं.
कुछ ऐसा ही नजारा तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै (Madurai) शहर में दिखा. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार लॉकडाउन के बीच यहां जिलाधिकारी कार्यालय पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ गाड़ियों के ई-पास बनवाने के लिए इकट्ठा हो गई. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है. लोगों की भीड़ के कारण, कार्यालय में प्रवेश अब बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए तमिलनाडु सरकार ने उठाए कड़े कदम
बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना महामारी से अबतक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में अब भी इस वायरस से 1683 मरीज जूझ रहे हैं. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 752 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
Tamil Nadu: Huge crowd of people gather at the office of Madurai District Collector to collect vehicle e-passes, amid lockdown; social distancing norms being flouted. Due to the rush of people, entry to the office has been closed now. pic.twitter.com/umwoUuUpYA
— ANI (@ANI) April 24, 2020
वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस (Coronavirus) मरीजों की संख्या में इजाफा जारी है. शुक्रवार सुबह संक्रमितों का आंकडा 23 हजार के पार पहुंच गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अबतक 23,077 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजटिव का आकड़ा बढ़कर पहुंचा 1 हजार 510, महामारी से अबतक 24 लोगों की हुई मौत
इस महामारी से अब तक 718 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 4748 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 1 मरीज माइग्रेट हो चुका है. पिछले 24 घंटों में 37 मौतें और 1684 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच गोवा और मणिपुर के बाद त्रिपुरा कोरोना मुक्त हो गया है. यहां अब एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है और पहले के सभी मरीज अब ठीक हो चुके हैं.