कोरोना से संक्रमित प्रिंस चार्ल्स आर्युवेद और होम्योपैथी से ठीक हुए: केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक 
द्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) का कहर भारत सहित पूरी दुनिया में तेजी से जारी है. भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2 हजार के करीब पहुंच गई है. बताना चाहते है कि पिछले सप्ताह खबर सामने आई थी कि ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना से संक्रमित हैं. इसी बीच मोदी सरकार में केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक (Union Minister of State for AYUSH Shripad Naik) ने प्रिंस चार्ल्स (Prince Charles) को लेकर गुरूवार को एक बड़ा दावा किया है. नाइक की मानें तो प्रिंस चार्ल्स को आयुर्वेद और होम्योपैथी उपचार के जरिए ठीक किया गया है.

श्रीपद नाइक ने कहा कि 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स में कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखाई देने के बाद उन्हें आइसोलेट किया गया था. इसके साथ ही उनका इलाज बेंगलुरु स्थित रिसोर्ट SOUKYA से किया गया था. उन्होंने कहा कि मुझे डॉ. इसहाक मथाई का कॉल आया था जो SOUKYA आयुर्वेद रिसॉर्ट चलाते हैं. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद और होम्योपैथी के माध्यम से प्रिंस चार्ल्स का इलाज सफल रहा ऐसी जानकारी मुझे मथाई ने दी. यह भी पढ़े-कोविड-19: देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या हुई 2069, पिछले 24 घंटे में 235 नए मामले आए सामने

श्रीपद नाइक ने कहा कि प्रिंस चार्ल्स के इलाज के लिए डॉ. मथाई की ओर से तरफ से इस्तेमाल उपचार प्रक्रिया को स्टडी करने के लिए उनके मंत्रालय द्वारा एक टास्क फोर्स गठित किया गया है. इसके साथ ही डॉ. मथाई को अपने उपचार प्रक्रिया को लेकर एक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.