मुंबई. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या देश में तेजी से बढ़ रही है. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak in India) से निपटने के लिए केंद्र के साथ सभी राज्य सरकारें मिलकर काम कर रही हैं. कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिला है. कोविड-19 को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बरकरार है. मुंबई (Mumbai) में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी बीच मुंबई के धारावी (Dharavi) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बीएमसी ने बताया कि आज धारावी में कोरोना से संक्रमित 66 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही धारावी इलाके में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या एक हजार 28 पहुंच गई है. यह भी पढ़े-कोरोना का कहर: 24 घंटे में 3525 COVID- 19 के नए मामले सामने आए, 122 मौतें- संक्रमित मरीजों की संख्या 74281 हुई
ANI का ट्वीट-
Mumbai's Dharavi reports 66 new cases of COVID19, today, taking the total number of cases in the area to 1028: Brihanmumbai Municipal Corporation
— ANI (@ANI) May 13, 2020
ज्ञात हो कि कोरोना को लेकर महाराष्ट्र में अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार राज्य में 24,427 लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. इनमें से 5,125 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर चले गए हैं.जबकि कोरोना की चपेट में आने से 921 लोगों की मौत हुई है.