दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर, सब-इंस्पेक्टर का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, परिवार को किया गया क्वारंटाइन
भारत में कोरोना वायरस से हाहाकार (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का दायरा बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के एक अस्सिटेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) का कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट पॉजिटिव आया है. जिसके बाद इलाज के लिए एएसआई को एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को कैसे संक्रमण हुआ, इसका पता नहीं चल सका है.

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में अस्सिटेंट सब-इंस्पेक्टर को बुखार की शिकायत के बाद पिछले हफ्ते कोविड-19 टेस्ट कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार (7 अप्रैल) को आई. जांच में कोरोना संक्रमित मिलने पर एएसआई को दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया गया. कोरोना संकट के बीच गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार को मुहैया कराई 1000 पीपीई किट, केजरीवाल ने की थी मांग

दिल्ली पुलिस ने एएसआई के परिवार को होम-क्वारंटाइन किया है. साथ ही जिस कॉलोनी में वो रहते थे वहां लॉकडाउन कड़ा कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस एएसआई के संपर्क में आए लोगों का पता लगा रही है. साथ ही एएसआई के संक्रमित होने का कारण भी तलाश रही है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 25 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 550 हो गई है जबकि दो लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद नौ तक पहुंच गई है. इसमें से 331 मामले पिछले महीने निजामुद्दीन इलाके में हुई तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम से संबंधित हैं.

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 5-टी योजना तैयार की है. इसके तहत दिल्ली सरकार जानलेवा वायरस से मुक्ति के लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीम वर्क और ट्रैकिंग व मॉनीटरिंग पर जोर देगी.