Coronavirus: पूर्वोत्तर भारत में भी कोरोना ने दी दस्तखत, मणिपुर में 23 वर्षीय लड़की हुई संक्रमित

कोरोना वायरस की कहर से जूझ रहे भारत में मंगलवार यानि आज पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर से पहला मामला सामने आया है. खबर के अनुसार कोरोना से संक्रमित एक 23 वर्षीय लड़की हाल में ब्रिटेन से लौटी थी. इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 512 हो गई है, जबकि नौ लोगों की मौत हो चुकी हैं.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की कहर से जूझ रहे भारत (India) में मंगलवार यानि आज पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर (Manipur) से पहला मामला सामने आया है. खबर के अनुसार कोरोना से संक्रमित एक 23 वर्षीय लड़की हाल में ब्रिटेन से लौटी थी. इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 512 हो गई है, जबकि नौ लोगों की मौत हो चुकी हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में पाए गए हैं. यहां सबसे ज्यादा 101 मामलों की पुष्टि हुई है. दूसरे नंबर पर केरल है, यहां 95 मामले सामने आए हैं.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने 568 जिलों में पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा की है. इस बीच चुनाव आयोग ने 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा की 55 सीटों के लिए चुनाव रद्द कर दिया है. वहीं पांच राज्यों में कर्फ्यू लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, कोरोना वायरस को लेकर देंगे अहम जानकारियां

वहीं मंगलवार यानि आज महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई. इस के साथ ही राज्य में इस महामारी से मारने वालों का आंकड़ा बढ़कर चार हो गया है. वहीं सोमवार रात को राज्य में विदेश यात्रा से लौटे चार नए पीड़ित सामने आए है. जिससे राज्यभर में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सोमवार को मुंबई में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक 65 वर्षीय कोरोना वायरस मरीज की मौत हो गई. कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मृतक को इलाज के लिए कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अधिकारियों ने बताया कि बीती रात सामने आए चार मामलों में तीन पुणे के हैं और एक सतारा का है. इन लोगों ने पेरू, यूएई और सऊदी अरब की यात्रा की थी.

Share Now

\