Coronavirus: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्कूलों की दी यह सलाह

बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूलों को एडवाइजरी जारी की है. इसके जरिए सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को निर्देश दिया है कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ जरूरी एहतियाती कदमों को लेकर छात्रों में जागरूकता फैलाएं.

कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: PTI)

Coronavirsu In India: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत में दस्तक दे दी है और यहां तेजी से अपने पैर पसारने लगा है. जानकारी के अनुसार, अब तक 70 से भी ज्यादा देश कोरोना वायरस की जद में आ चुके हैं. विदेश मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, भारत में फिलहाल 24 मरीज हैं, जबकि विदेश में रहने वाले 17 भारतीय इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं. मंगलवार को कोरोना वायरस के डर से नोएडा (Noida) के दो स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया तो वहीं मंगलवार को ही कर्नाटक सरकार (Karnataka) ने स्कूलों को सर्दी-बुखार से पीड़ित छात्रों और स्कूली कर्मचारियों को छुट्टी देने का निर्देश दिया. भारत में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के डर को लेकर देश में सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग काफी अलर्ट हो गए हैं.

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को एडवाइजरी भेजकर यह निर्देश दिया गया है कि अगर उनके बच्चों को खांसी-जुकाम जैसी कोई समस्या होती है तो वो उन्हें स्कूल न भेजें. वहीं बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of Human Resource And Development) ने स्कूलों को एडवाइजरी (Advisory) जारी की है. इसके जरिए सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को निर्देश दिया है कि वे कोरोना वायरस के खिलाफ जरूरी एहतियाती कदमों को लेकर छात्रों में जागरूकता फैलाएं.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी- 

इस एडवाइजरी में लिखा है- जैसा कि आप सभी जानते हैं कि नोवेल कोरोना वायरस के कुछ मामले देश के विभिन्न हिस्सों से सामने आए हैं. केंद्र सरकार इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठा रही है, लेकिन आम लोगों का कोरोनो वायरस को लेकर जागरूक होना जरूरी है, ताकि इससे बचाव आसान हो सके. यह भी पढ़ें: इटली से भारत आए 15 सैलानी कोरोना वायरस से संक्रमित, जांच में हुई पुष्टि

इसके साथ ही इसमें स्कूली छात्रों की ठीक से हैंड वॉश करने, खांसते या छींकते समय मुंह ढंकने और हाथ साफ न हो तो मुंह-नाक और आंखों को न छूने की सलाह दी गई है. एडवाइजरी में कहा गया है कि बीमार होने पर छात्र स्कूल और सार्वजनिक जगहों पर जाने से परहेज करें, इससे न सिर्फ इस महामारी को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी, बल्कि इससे बचाव भी आसान हो जाएगा.

Share Now

\