Coronavirus lockdown: तमिलनाडु में रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग ने साइकिल से तय की 140 किमी की दूरी, कैंसर पीडि़त पत्नी को पहुंचाया अस्पताल
लॉकडाउन (Photo Credit: PTI)

चेन्नई: देश में कोरोना वायरस के लॉकडाउन (Lockdown) के चलते लोगों को खाने पीने की चीजों का सामना तो करना पड़ ही रहा है. इस बीच किसी की तबियत अचानक से ख़राब हो जाए या फिर उसे दवा लेनी को होतो लोगों को साधन नहीं मिल रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. कुछ इस तरह का एक मामला तमिलनाडु से आया है. जहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की पत्नी को कैंसर के चलते 31 मार्च को दर्द होने पर उसे कीमोथैरेपी के लिए अस्पताल लेकर जाना था. लेकिन साधन नहीं मिलने बुजुर्ग पति ने पत्नी को कुंभकोणम (Kumbakonam) से पुदुचेरी इलाके में स्थित जिपमेर अस्पताल जो करीब 140 किलोमीटर दूर है. उसे साइकिल पर बैठकर अस्पताल लेकर पहुंचा.

इस बुजुर्ग का नाम अरिवझगन (Arivazhagan) है. जो कुंभकोणम में रहता है. उसकी पत्नी को कैंसर होने पर कीमोथैरेपी के लिए अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे  तमिलनाडु के पुदुचेरी में स्थित जिपमेर अस्पताल (JIPMER hospital) लेकर जाने को कहा था. लेकिन कोरोना वायरस के चलते पूरे देश के साथ तमिलनाडु में भी लॉकडाउन है. ऐसे में पूरे प्रदेश में निजी साधन के साथ ही सार्वजनिक साधन भी बंद हैं.  ऐसे में बुजुर्ग पति ने साइकिल से 140 किलो मीटर दूर अस्पताल ले जाने को लेकर फैसला लिया और करीब 17 घंटे साइकिल चलाकर वह पत्नी को अस्पताल लेकर पहुंच गया. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस: तमिलनाडु में संक्रमण के 102 नए मामले आए सामने, राज्य में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 411 हुई

अस्पताल पहुंचने के बाद बुजुर्ग को मालूम पड़ा कि कोरोना के चलते कीमोथैरेपी का विभाग बंद हैं. जिसके बाद वह अस्पाल के सुरक्षा गार्ड के साथ डॉक्टरों से हाथ पैर जोड़ने लगा और जब अपनी पत्नी के बारे में बताया कि उसे लॉकडाउन के चलते कोई साधना नहीं मिलने पर वह 140 किलोमीटर का सफ़र साइकिल से करके अस्पताल आया है. जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और इलाजे के बाद उसे अस्पताल के सरकरी एम्बुलेंस से उसे उसके घर भेजवाया.