Coronavirus in India: देश में रिकॉर्डतोड़ तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में सबसे अधिक 8,380 नए केस, 193 मौतें

रविवार को सबसे अधिक 8,380 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 193 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,82,143 गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credist: getty)

नई दिल्ली: तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण ने पूरे भारत को अपनी चपेट में ले लिया है. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को सबसे अधिक 8,380 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 193 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,82,143 गई है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 89,995 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 5,164 मरीजों की मौत हो गई है और 86,984 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से हैं. महाराष्ट्र में शनिवार को COVID-19 के 2,940 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 65,168 हो गई है, वहीं, राज्य में कोरोना से 99 लोगों की और मौत होने के साथ ही मरनेवालों की कुल तादाद 2197 हो चुकी है. यह भी पढ़ें- COVID-19 का वैश्विक आंकड़ा 60 लाख के पार, अब तक इस महामारी से 3.67 लाख से ज्यादा की हुई मौत. 

24 घंटे में सबसे अधिक 8,380 नए केस आए सामने-

देश में COVID-19 के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में आने पर राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, बीड़ी-सिगरेट पीने और तंबाकू उत्पादों के सेवन को दंडनीय अपराध बना दिया है. आर्थिक राजधानी मुंबई में शनिवार को कोरोना के 1,510 नए मामले सामने आए और 54 लोगों की मौत हुई हैं. इस तरह शहर में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 38,220 हो गई हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 1,227 पहुंच गई हैं.

बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां शनिवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1,163 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में कुल संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 18,549 हो गया है और अब तक 416 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले शुक्रवार को 1,106 मामले सामने आए थे. इस तरह यह लगातार दूसरा दिन है जब 1 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखकर पड़ोसी राज्यों ने भी राजधानी से लगती अपनी सीमाओं को सील कर दिया है. पहले उत्तर प्रदेश और फिर हरियाणा ने यह कदम उठाया है. दिल्ली कोरोना संक्रमित राज्यों में तीसरे नंबर पर है. दिल्ली से अधिक संक्रमण के मामले महाराष्ट्र और तमिलनाडु में हैं. चौथे नंबर पर गुजरात है.

Share Now

\