भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को 5 नए और मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में अब कोरोना वायरस के 39 केस हो गए हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 5 नए मामले आए हैं. पांचों मरीजों का सैंपल टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें पथानामथिट्टा के अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. पांच मरीजों में से तीन लोग हाल ही में इटली से लौटे थे. इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना वायारस के तीन मामले सामने आए थे, ओमान से लौटा तमिलनाडु का एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. इसके अलावा ईरान से लौटे लद्दाख के दो लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए. इस तरह से बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आ चुके हैं.
केरल से पहले जी तीन केस सामने आए थे, जो ठीक हो चुके हैं. लेकिन अब 5 और नए मरीजों के सैंपल पॉजिटिव पाए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को संदिग्धों को पृथक रखने के उचित स्थान की पहचान और बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा. यह भी पढ़ें- CoronaVirus: BSNL और Jio लोगों को कर रहा अलर्ट, कॉल करने पर सुनाई देंगे कोरोनावायरस से बचाव के टिप्स.
भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले-
Total positive cases of #Coronavirus in the country rises to 39 https://t.co/7rGWznHaM8
— ANI (@ANI) March 8, 2020
पीएम मोदी ने कहा, कोरोनावायरस को लेकर में सभी देशवासियों से प्रार्थना करता हूं कि किसी भी तरह की अफवास से बचें. कोई भी परेशानी होने पर तुरंत अपने डॉक्टर की सलाह लें. पूरी दुनिया आजकल नमस्ते की आदत डाल रही है. हमें भी आजकल हाथ मिलाने के बजाए, नमस्ते करना चाहिए.
गौरतलब है कि चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. दुनिया में अब तक 1 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है. केंद्र सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकारों के साथ काम कर रही है.