मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से शेयर बाजार (Share Market) में कोहराम मचा हुआ है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में बड़ी गिरावट देखी गई. निराशाजनक विदेशी संकेतों से सेंसेक्स 3507 से अधिक अंक टूटा जबकि निफ्टी 1,038 से अधिक लुढ़क कर 7,707 से नीचे आ गया है. फिलहाल लाल निशान के साथ शेयर बाजार में कारोबार शुरू है.
आज सुबह 10 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 2991.85 अंकों यानी 10 फीसदी की गिरावट के साथ 26,924.11 पर बना हुआ था. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 842.45 अंकों यानी 9.63 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,903 पर कारोबार कर रहा था. बड़ी गिरावट के चलते शेयर बाजार लोअर सर्किट में पहुंच गया. जिसके बाद ट्रेडिंग 45 मिनट के लिए रोक दी गई. Share Market Update: शेयर बाजार में हड़कंप जारी, सेंसेक्स 1770 अंक टूटा
Nifty down by 842.45 points at 7,903.00 https://t.co/v6GeyE19N8
— ANI (@ANI) March 23, 2020
इससे पहले शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में पिछले चार दिनों से जारी गिरावट के बाद थोड़ा संभला था. दरअसल राहत पैकेज की उम्मीद बढ़ने से शेयर बाजार में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. शुक्रवार बिकवाली खत्म होने के बाद बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 1,627 अंक उछलकर 29,915.96 अंक पर पहुंच गया था. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2,485 अंक से अधिक की उथल-पुथल के बाद अंतत: 1,627.73 अंक यानी 5.75 प्रतिशत की बढ़त लेकर 29,915.96 अंक पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान इसने 30,418.20 अंक के उच्च स्तर और 27,932.67 अंक के निचले स्तर को छुआ. कुछ ऐसा ही हाल निफ्टी का भी रहा. एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) का निफ्टी भी 482 अंक यानी 5.83 प्रतिशत की छलांग के साथ 8,745.45 अंक पर बंद हुआ.