मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से शेयर बाजार (Share Market) में कोहराम मचा हुआ है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में बड़ी गिरावट देखी गई. निराशाजनक विदेशी संकेतों से सेंसेक्स 3507 से अधिक अंक टूटा जबकि निफ्टी 1,038 से अधिक लुढ़क कर 7,707 से नीचे आ गया है. फिलहाल लाल निशान के साथ शेयर बाजार में कारोबार शुरू है.
आज सुबह 10 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 2991.85 अंकों यानी 10 फीसदी की गिरावट के साथ 26,924.11 पर बना हुआ था. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 842.45 अंकों यानी 9.63 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,903 पर कारोबार कर रहा था. बड़ी गिरावट के चलते शेयर बाजार लोअर सर्किट में पहुंच गया. जिसके बाद ट्रेडिंग 45 मिनट के लिए रोक दी गई. Share Market Update: शेयर बाजार में हड़कंप जारी, सेंसेक्स 1770 अंक टूटा
Nifty down by 842.45 points at 7,903.00