नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते कहर से राज्य का हाल बेहाल है. सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक यहीं हैं. यहां पर इस महामारी से 1018 मरीज संक्रमित हैं और 64 लोगों की मौत हो चुकी हैं. राज्य के लिए राहत भरी खबर यह है कि यहां पर इस महामारी से 79 लोग पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के पुणे (Pune) शहर में बुधवार यानि आज कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही पुणे में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गया है.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार यानि आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए आकड़ो के अनुसार देश में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5194 हो गई है.
इसके अलावा देश में इस महामारी की चपेट में आने से 149 लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन लोगों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 402 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 4643 है.
Three more #COVID19 positive deaths reported in Pune today. Death toll rises to 16 in Pune, of which 8 deaths have been reported today: Health officials, Pune #Maharashtra
— ANI (@ANI) April 8, 2020
गौरतलब हो कि पूरी दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 12.72 लाख पार कर गई है, वहीं 69,000 से अधिक लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है.