Coronavirus: तमिलनाडु में Covid-19 के पांच नए मामले
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सी. विजयभास्कर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच नए मामले सामने आए हैं. इनमें से चार इंडोनेशिया के नागरिक हैं और एक चेन्नई से उनका ट्रैवल गाइड है.
नई दिल्ली: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सी. विजयभास्कर (Dr C Vijayabaskar) ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पांच नए मामले सामने आए हैं. इनमें से चार इंडोनेशिया (Indonesia) के नागरिक हैं और एक चेन्नई (Chennai) से उनका ट्रैवल गाइड (Travel Guide) है. वे 22 मार्च से क्वारंटाइन हैं. इससे पहले आज सूबे में कोरोना वायरस से पहली मौत की खबर सामने आई थी. यह मरीज तमिलनाडु में मदुरै के राजाजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. ANI की रिपोर्ट के अनुसार, मरने वाले व्यक्ति को कई रोग थे. उसे ब्लड प्रेशर और मधुमेह की भी बीमारी थी.
इस तरह देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. नजर डालें तो अब तक इस वायरस से संक्रमितों की सबसे अधिक मौत महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में देखने को मिली है. इन दोनों राज्यों में सर्वाधिक दो-दो मौते हुई हैं. देश के पीएम मोदी ने इस दिशा में 21 दिन के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से जंग के बीच श्रीनगर प्रशासन का सराहनीय कदम, अब घरों में होगी राशन की डिलीवरी
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक 581 कंफर्म केस मिले हैं. इसमें से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 46 लोग ठीक हो चुके है.
वहीं पुरे विश्व में इस वायरस से 372,000 लोग संक्रमित हुए है, जबकि 16,000 की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस पर विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) ने कोरोना पर डेली रिपोर्ट में ये जानकारी दी है.