कोरोना वायरस: केजरीवाल सरकार का फैसला- दिल्ली के सभी मॉल होंगे बंद, जरुरी सामान उपलब्ध रहेगा

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया. सीएम ने दिल्ली में सभी मॉल्स भी बंद करने का आदेश दिया है. हालांकि, उनमें मौजूद किराने, फार्मेसी और सब्जी की दुकान खुली रहेंगी.

दिल्ली के सभी मॉल होंगे बंद (Photo Credit-PTI)

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ा फैसला लिया. सीएम ने दिल्ली (Delhi) में सभी मॉल्स भी बंद करने का आदेश दिया है. हालांकि, उनमें मौजूद किराने, फार्मेसी और सब्जी की दुकान खुली रहेंगी. राजधानी दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, थियेटर पहले से ही बंद है. सीएम केजरीवाल इससे पहले ऐलान कर चुके हैं कि कोरोना वायरस की वजह से एक जगह पर 20 से ज्यादा लोग एकजुट नहीं हो सकते. फिलहाल शादी को इससे छूट है. जिम, नाइट क्लब, स्पा को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट बंद किए जा रहे हैं. ''टेक अवे'' रहेगा, वहीं बैठकर खाना बंद होगा. खाने की होम डिलीवरी जारी रहेगी. यह पाबंदी फिलहाल 31 मार्च तक रहेगी. सीएम केजरीवाल ने कहा था क्‍वॉरेंटाइन के लिए हमारे पास 768 बेड की कैपेसिटी है, 57 भरे हैं और 711 बेड खाली हैं. आइसोलेशन करने, बीमारों का इलाज करने के लिए के लिए 550 बेड हैं. इसमें से 40 की ऑक्यूपेंसी है. अब जिन्हें क्‍वॉरेंटाइन करेंगे उनके हाथ पर स्टैम्प लगाई जा रही है. यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: उद्धव ठाकरे का बड़ा ऐलान-मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी-चिंचवड में सभी दुकानें और दफ्तर 31 मार्च तक रहेंगे बंद.

यहां देखें सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट-

कोरोना वायरस का प्रकोप देश पर बढ़ता ही जा रहा है. रोज इसके नए मामले सामने आ रहे हैं. देशभर में इसके 200 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं दिल्ली में अबतक 17 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार सभी उचित कदम उठा रही है.

दिल्ली सरकार ने सभी अधिकारियों से वर्क फॉर होम करने और ऑफिस से ऑनलाइन और टेलीफोन के जरिए जुड़े रहने को कहा है. सभी सार्वजनिक स्थानों पर स्क्रीनिंग जरूरी कर दी गई है. ट्रैफिक पुलिस से ब्रेथ एनेलाइजर का इस्तेमाल रोकने को कहा गया है. क्वारैंटाइन सुविधा वाले होटलों को कमरों का टैक्स माफ करने को कहा गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\