मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर भारत में जारी है. इससे पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या 195 पहुंच गई है. कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसी के मद्देनजर सूबे के सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने बड़ा ऐलान करते हुए महाराष्ट्र के चार शहरों में 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया गया है. इसमें मुंबई (Mumbai), पुणे (Pune), नागपुर (Nagpur) और पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) का समावेश है. राज्य सरकार ने मुंबई लोकल, किराना की दुकान, डेयरी, मेडिकल स्टोर, लैब, अस्पताल खुले रहेंगे. इसके साथ ही सरकारी दफ्तरों में 25 प्रतिशत हाजिरी रखी जाएगी.
सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि पुणे, पिंपरी चिंचवड़, नागपुर और मुंबई में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रहेगी। भीड़ को कम करने के उद्देश्य से सरकार ने ये फैसला लिया हुआ है. महाराष्ट्र में शिर्डी के साईं बाबा मंदिर, दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर, सिद्धिविनायक मंदिर और मुंबादेवी जैसे कई मंदिरों को बंद करने का फैसला पहले ही लिया गया है. इस फैसले की जानकारी उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर भी दी है. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस का कहर: महाराष्ट्र का सबसे बुरा हाल, COVID-19 के मरीजो की संख्या बढ़कर हुई 52
आदित्य ठाकरे का ट्वीट-
CM Uddhav Thackeray announces that from this Midnight, all workplaces will remain closed till 31st March.
This is applicable in Mumbai, MMR Region, Pune, Pimpri Chinchwad and Nagpur.
Govt offices to operate at 25% attendance.
(1/2)
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) March 20, 2020
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मीडिया से बातचीत में आज बताया कि राज्य में तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही सूबे में संक्रमित लोगों की संख्या 52 पहुंच गई है.
वही कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मुंबई के मशहूर डब्बावालों ने अपनी टिफिन सेवा को भी 20 मार्च से 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. मुंबई के हाजीअली दरगाह और माहिम दरगाह को अगले आदेश तक बंद किया गया है.