Coronavirus: पिछले 24 घंटे में आईटीबीपी के 56 जवानों का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, कुल संख्या 156 हुई

देश में कोरोना महामारी अब धीरे-धीरे अपना विकराल रूप अपनाता जा रहा है. जी हां देश में इस महामारी के 62 हजार 9 सौ 39 मामले सामने आ चूके हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 2 हजार 1 सौ 9 लोगों की मौत हो चूकी है. इसी बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में कार्यरत 56 जवानों का पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.

आईटीबीपी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी अब धीरे-धीरे अपना विकराल रूप अपनाता जा रहा है. जी हां देश में इस महामारी के 62 हजार 9 सौ 39 मामले सामने आ चूके हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 2 हजार 1 सौ 9 लोगों की मौत हो चूकी है. इसी बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) में कार्यरत 56 जवानों का पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. ये सभी मरीज दिल्ली से हैं. इन नए मामलों के साथ ही आईटीबीपी (ITBP) में कोरोना मामलों की कुल संख्या 156 हो गई है.

इसके अलावा आज सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के 18 और जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 16 जवान त्रिपुरा से और दो जवान दिल्ली से शामिल हैं. इन नए मामलों के साथ ही सीमा सुरक्षा बल में संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2 सौ 76 हो गई है.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस संकट: सरकार विेदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिये कई उपायों पर कर रही काम

बता दें कि इससे पहले बीते शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के 30 और कर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. इसमें से दिल्ली (Delhi) से 6 और त्रिपुरा (Tripura) से 24 कर्मी शामिल थे. इन सबका इलाज AIIMS, झज्जर और अगरतला में जी.बी. पंत अस्पताल में चल रहा है. इससे पहले बीते गुरूवार को त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल के 86वीं बटालियन के 24 जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था.

Share Now

\