कोरोना वायरस: ठाणे में संक्रमण के 379 नए मामले आए सामने, पांच लोगों की मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

ठाणे (महाराष्ट्र), 4 जनवरी : ठाणे में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के 379 नए मामले सामने आने के बाद यहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,44,250 हो गई है. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार को संक्रमण के 379 नए मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कारण जिले में मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,979 हो गई है.

उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण के कारण मृत्यु दर 2.45 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 2,34,398 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और इसके साथ ही जिले में लोगों के स्वस्थ होने की दर 95.97 प्रतिशत हो गई है. उन्होंने बताया कि जिले में 3,873 संक्रमित लोग अभी उपचाराधीन हैं. यह भी पढ़ें : Coronavirus: साढ़े 7 महीनों में पहली बार दिल्ली में कोविड के मामले 500 से नीचे

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ठाणे के पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के कुल 44,367 मामले सामने आ चुके हैं और 1,188 लोगों की मौत हो चुकी है.