पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ाया गया, मेट्रो रेल सेवा का संचालन 8 सितंबर से श्रेणीबद्ध तरीके से होगा शुरू
रोना महामारी की चपेट में अन्य राज्यों की तरह कोलकाता भी इसकी चपेट में हैं. हर दिन कोरोना के मरीज पाए जाने के साथ ही लोगों की मौत भी हो रही है. राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए ममता सरकार ने राज्य में लॉक डाउन 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. हालांकि की आम लोगों के लिए राहत की बात है कि सरकार 8 सितंबर से श्रेणीबद्ध तरीके से मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू करने जा रही हैं,
कोलकाता: कोरोना महामारी की चपेट में अन्य राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल(West Bengal) भी हैं. राज्य में हर दिन कोरोना के मरीज पाए जाने के साथ ही लोगों की मौत भी हो रही है. राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए ममता सरकार (Mamata Govt) ने राज्य में लॉकडाउन (Lockdown) 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके. हालांकि की आम लोगों के लिए राहत की बात है कि सरकार 8 सितंबर से श्रेणीबद्ध तरीके से मेट्रो ट्रेन (Metro Train) सेवा शुरू करने जा रही हैं.
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार के साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में निर्माण लिया गया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन 30 सितंबर तक बढ़ाया जायेगा. वहीं ममता सरकार ने कहा है कि मेट्रो रेल सेवा का संचालन 8 सितंबर से श्रेणीबद्ध तरीके से फिर से शुरू किया जाएगा. मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 7, 11 और 12 सितंबर को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी का ऐलान, कोरोना से जान गंवाने वाले COVID-19 वारियर्स के परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी
इन्हें खोलने की मिली इजाजत:
- 8 सितंबर से श्रेणीबद्ध तरीके से मेट्रो रेल का संचालन शुरू किया जाएगा.
-इसके अलावा जिन गतिविधियों को अनलॉक 3 में खोलने की अनुमति थी वह अनलॉक-4 के दौरान भी लागू रहेगी.
-21 सितंबर से स्थानीय प्राधिकरण की स्वीकृति के बाद ओपन-एयर थिएटर खोले जा सकेंगे.
इन पर पाबंदी जारी रहेगी:
- स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान
- सभा और मण्डली
- सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क और थिएटर
स्वास्थ्य सेवाएं
- दवा की दुकानें और फार्मेसी
- कोर्ट, आग और आपातकालीन सेवाएं
- बिजली, पानी और संरक्षण सेवाएं
- इन-हाउस श्रमिकों के साथ सतत प्रक्रिया उद्योग और उद्योग
- कृषि संचालन और चाय बागान संचालन
- ई-कॉमर्स
- खाने की होम डिलिवरी
बता दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरफ पश्चिम बंगाल भी कोरोना महामारी की चपेट में हैं. राज्य में अब तक कोरोना के एक लाख 57 हजार लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं एक लाख 28 हजार लोग ठीक हुए हैं. जबकि इस महामारी से 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं