महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, COVID-19 के 2259 नए मरीज आए सामने, राज्य में पीड़ितों की संख्या 90 हजार के पार
कोरोना की चपेट में देश के लगभग सभी राज्य हैं. लेकिन इस महामारी की चपेट में महाराष्ट्र कुछ ज्यादा ही आ गया है. राज्य में प्रतिदिन जहां दो हजार से ज्यादा कोविड के मामले पाए जा रहे हैं. वहीं 100 से ज्यादा लोगों की जान जा रही है. महाराष्ट्र स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में मंगलवार को 2259 मरीज पाए गए हैं, वहीं 120 लोगों की मौत हुई है.
मुंबई: कोरोना की चपेट में देश के लगभग सभी राज्य हैं. लेकिन इस महामारी की चपेट में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा है. राज्य में प्रतिदिन जहां दो हजार से ज्यादा कोविड-19 (COVID-19) के मामले पाए जा रहे हैं. वहीं 100 से ज्यादा लोगों की जान जा रही है. महाराष्ट्र स्वास्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में मंगलवार को 2259 मरीज पाए गए हैं, वहीं 120 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ विभाग के अनुसार महाराष्ट्र (Maharashtra) में इस तरह कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 90787 हो गए हैं. वहीं 42638 मरीज ठीक हुए हैं. तो 44849 एक्टिव मामले हैं, वहीं राज्य में इस महामारी से अब तक 3289 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
राज्य में बढ़ते कोविड-19 के मामले महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) की चिंता बढ़ा दी है कि इस महामारी से कैसे निपटा जाए. क्योंकि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विपक्ष लगातार उद्धव सरकार को अपना निशाना बना रहा है कि सरकार कोविड-19 से लड़ने में नाकामयाब है. इसलिए राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाना चाहिए. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तो सीएम उद्धव ठाकरे पर सीधा मामला किया है कि सरकार में समन्वय नहीं है और उद्धव सरकार को सरकार चलाना नहीं आता है. इसलिए राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: 24 घंटे में COVID-19 के 3007 नए केस, 85,975 लोग संक्रमित- 3 हजार पुलिसवाले भी चपेट में
महाराष्ट्र में कोरोना के 2259 नए मरीज पाए गए:
वहीं इस महामारी से पूरे देश में अब तक 2 लाख 66 हजार से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं. स्वास्थ विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कोविड-19 के 2 लाख 66 हजार 598 मामले पाए जा चुके हैं. वहीं इस महामारी से 7466 लोगों की जान जा चुकी हैं. जबकि 129917 मामले एक्टिव हैं. तो 129215 लोग ठीक हुए हैं