कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन, उद्धव सरकार का फैसला
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credit: PTI)

मुंबई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 5. 48 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 16,400 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें कि देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही हैं.

राज्य सरकार के आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है. इसलिए वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी उपाय के तहत ये कदम उठाया जा रहा है महामारी ऐक्ट 1897 की धारा-2 और आपदा प्रबंधन कानून 2005 के तहत पूरे महाराष्ट्र में 31 जुलाई 2020 मध्यरात्रि तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: कोरोना संकट के बीच फिर से खुले सैलून, नाई की दुकान और ब्यूटी पार्लर, इन नियमों का पालन करना होगा अनिवार्य.

31 जुलाई तक के लिए पाबंदियां जारी-

इससे पहले रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि संक्रमितों की बढ़ती संख्या के चलते प्रदेश से 30 जून को लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट दी जाएगी. महाराष्ट्र कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है.

लॉकडाउन में जरूरी चीजों की दुकानें खोले जाने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही जो जरूरी चीजों की श्रेणी में नहीं आती हैं, वे दुकानें भी खुलेंगी. इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. पूरा बाजार एक साथ नहीं खुलेगा. सीमित लोगों के साथ दफ्तर भी खुल रहे हैं. कंटेनमेंट जोन में अधिक सख्ती है.