महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के मामले 2 लाख के पार, 1 दिन में 295 संक्रमितों की हुई मौत

कोरोना वायरस महामारी दुनियाभर में भयावह रूप लेती जा रही है. महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 7,074 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख को पार कर गई. साथ ही एक दिन में सबसे ज्यादा 295 संक्रमित लोगों की मौत हो जाने का रिकार्ड भी बना.

कोरोना वायरस का प्रकोप/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 5 जुलाई : कोरोना वायरस महामारी दुनियाभर में भयावह रूप लेती जा रही है. कोरोना संक्रमितों (Coronavirus) की संख्या हर दिन एक नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. अब विश्वभर में 1 करोड़ 13 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या 5 लाख 33 हजार के पार पहुंच गई है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 7,074 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख को पार कर गई.

साथ ही एक दिन में सबसे ज्यादा 295 संक्रमित लोगों की मौत हो जाने का रिकार्ड भी बना. शनिवार को 295 मौतों की घोषणा के साथ राज्य में कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 8,376 तक जा पहुंचा है. संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 200,064 हो गया है.

यह भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में तमिलनाडु, 4,280 नए मरीज पाए जाने के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1 लाख के पार पहुंची, अब तक 14 सौ से ज्यादा की मौत

ये दोनों आंकड़े देश में सबसे ज्यादा हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में चौथे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत की लिस्ट में आठवें नंबर पर है.

Share Now

\