लखनऊ: जिस थाने में सिपाही है पिता, वहां बेटा बना एएसपी, अब करेंगे सैल्यूट

हर माता पिता का सपना होता है कि उसका बेटा पढ़ लिखकर एक बड़ा इंसान बने. इस बीच पिता का सिर फख्र से तब और ऊंचा हो जाता है जब उसका बेटा उससे ऊंचा मुकाम हासिल कर ले.

उत्तर प्रदेश पुलिस (फाइल फोटो )

लखनऊ: हर माता पिता का सपना होता है कि उसका बेटा पढ़ लिखकर एक बड़ा इंसान बने. इस बीच पिता का सिर फख्र से तब और ऊंचा हो जाता है जब उसका बेटा उससे ऊंचा मुकाम हासिल कर ले. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के लखनऊ में देखने को मिला है. पिता राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाने में बतौर सिपाही तैनात है और उनका बेटा अनूप सिंह IPS बनने के बाद एएसपी बनाकर इसी जिले में आया है.

दरअसल सिपाही जनार्दन सिंह के आइपीएस बेटे की तैनाती उन्नाव जिले में थी. उत्तर प्रदेश सरकार के तबादले के मुताबिक उनको लखनऊ (उत्तरी) का एएसपी बनकार भेजा गया है. आइपीएस अनूप सिंह के पिता जनार्दन इसी क्षेत्र के थाना विभूतिखंड में बतौर दीवान तैनात हैं. अब ऐसे में पिता जनार्दन सिंह का गर्व से कहना है कि वह ऑन ड्यूटी कप्तान को सैल्यूट करेंगे. वहीं आइपीएस बेटा अनूप सिंह का कहना है कि वह घर पर पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लेगा. लेकिन, फर्ज निभाने के दौरान प्रोटोकाल का पालन करेंगे. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: दरोगा साहब ने मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालकर बदमाशों को ललकारा, सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस हुई ट्रोल

बता दें कि आईपीएस अनूप सिंह के पिता जनार्दन सिंह मूल रूप से बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के पिपरा गौतम गांव के रहने वाले हैं. नौकरी के सिलसिले में अलग-अलग जिलों में रहे. बेटे की प्रारंभिक शिक्षा बाराबंकी से हुई है. ग्रेजुएशन की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया था, पीजी जेएनयू से किया. अनूप सिंह के पिता का सपना था कि वह आईपीएस बने जिसके बाद उनसे सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू किया और पहली बार में ही उसे सफलता प्राप्त हुई.

Share Now

\