अहमदाबाद: गुजरात में हिंदीभाषी प्रवासियों पर हमले के मामलें में किरकिरी होने के बाद मंगलवार को कांग्रेस ने अपने विधायक अल्पेश ठाकोर को सस्पेंड कर दिया है. वहीं इस मामले में सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को वापस लौटने की अपील की. राज्य सरकार ने औद्योगिक इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं. पुलिस ने हमलों के संबंध में 430 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हमलों के सिलसिले में 'गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना' के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है और कई प्राथमिकियों में संगठन का भी नाम लिया गया है. इस संगठन के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने आरोप लगाया है कि समुदाय के युवकों को फंसाया जा रहा है.
अपने उपर लगे आरोपों को लेकर आज तक से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर कैमरे के सामने ही रो दिए. ठाकोर ने अपना बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी उन्हें बदनाम कर रही है. उन्होंने कहा अगर मेरी कोई गलती है तो सरकार को मुझे जेल में डाल देना चाहिए. लेकिन मुझपर लांछन न लगाए.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में उत्तर भारतीय लोगों पर हमले को पूर्णत: गलत करार दिया कहा कि वह पूरी तरह से इसके खिलाफ हैं. गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ग़रीबी से बड़ी कोई दहशत नहीं है. गुजरात में हो रहे हिंसा की जड़ वहां के बंद पड़े कारख़ाने और बेरोज़गारी है. व्यवस्था और अर्थव्यवस्था दोनो चरमरा रही हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रवासी श्रमिकों को इसका निशाना बनाना पूर्णत ग़लत है. मैं पूरी तरह से इसके ख़िलाफ़ खड़ा रहूंगा.‘‘ यह भी पढ़े- गुजरात हिंसा: MLA अल्पेश ठाकोर भड़काने के आरोपों पर रो पड़े, कहा- दोषी हूं तो सरकार जेल में डाल दें
पिछले महीने 28 सिंतबर को एक 14 महीने की बच्ची के रेप के मामले में पुलिस ने साबरकांठा से बिहार का रहने वाला रवींद्र कुमार नाम के मजदूर को गिरफ्तार किया था. पुलिस का आरोप है कि युवक ने बच्ची के साथ रेप किया है. इस घटना के बाद गुजरात में रहने वाले उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश दूसरे अन्य राज्य के रहने वाले प्रवासियों पर हमला होने लागा. जिससे डर कर वहां रहने वाले प्रवासी गुजरात से पलायन कर रहें हैं.