नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 43 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. जिसमें असम, मध्य प्रदेश और राजस्थान के प्रत्याक्षी जारी हैं. सोमवार को नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर सहमति बनी थी. इस लिस्ट में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों को टिकट दी गई है. मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से वर्तमान सासंद नकुलनाथ को भी कांग्रेस ने फिर से टिकट दिया है. वैभव गहलोत जालोर से चुनाव लड़ेंगे. Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, 15 पूर्व विधायक BJP में हो सकते हैं शामिल.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "इस सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 जनरल उम्मीदवार, 13 ओबीसी उम्मीदवार, 10 एससी उम्मीदवार, 9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार हैं." केसी वेणुगोपाल ने कहा, "कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे. राहुल कस्वा राजस्थान के चुरू से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.
यहां देखें पूरी लिस्ट
इस सूची में असम से 12, गुजरात से सात, मध्य प्रदेश से 10, राजस्थान से 10, उत्तराखंड से तीन और दमन एवं दीव से एक उम्मीदवार का नाम शामिल है.
कांग्रेस ने बीते शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी जिसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का था. उन्हें एक बार फिर से केरल की वायनाड सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. पहली लिस्ट में शशि थरूर और केसी वेणुगोपाल समेत दिग्गज नेताओं की उम्मीदवारी का ऐलान किया था.