Congress President Election: कौन बनेगा कांग्रेस अध्यक्ष? आज नामांकन का आखिरी दिन, गहलोत अपने को बताया रेस से बाहर

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर आज नामांकन का आखिरी दिन है. गहलोत अपने को बताया रेस से बाहर बताने के बाद सस्पेस बना हुआ है कि कांग्रेस की तरफ से कौन नामांकन दाखिल करेगा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Photo Credits ANI)

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर आज नामांकन का आखिरी दिन है. गहलोत अपने को रेस से बाहर बताने के बाद सस्पेंस बना हुआ है कि कांग्रेस की तरफ से कौन नामांकन दाखिल करेगा. हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने को लेकर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बाद ‘जी 23’ के नेता भी इस रेस में हैं. कहा जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के बाद ‘जी 23’ से भी कोई नेता नामांकन दाखिल कर सकता है. लेकिन आलाकमान के कहने पर कौन कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेगा. इस पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है.

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और केरल से सांसद शशि थरूर चुनाव के साथ ही मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे और कुमारी शैलजा के बारे में भी खबर है कि ये नेता कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर सकते हैं. हालांकि आज स्पष्ट हो जायेगा की कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कितने लोग नामांकन दाखिल करते हैं. यह भी पढ़े: Congress President Election: शशि थरूर का कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ना कंफर्म, नामांकन पत्र लेने पहुंचे मधुसूदन मिस्त्री

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से आरम्भ हुई, जो 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे. (इनपुट एजेंसी के साथ)

Share Now

\