पश्चिम बंगाल: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, माल्‍दा उत्‍तर से सांसद मौसम नूर तृणमूल कांग्रेस में हुईं शामिल

लोकसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को झटका देते हुए माल्दा (उत्तर) से पार्टी सांसद मौसम नूर ( MP Mausam Noor) ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया.

ममता बनर्जी व मौसम नूर (Photo Credtis ANI)

कोलकाता: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) से पहले पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को झटका देते हुए माल्दा (उत्तर) से पार्टी सांसद मौसम नूर ( MP Mausam Noor) ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata banerjee) की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. दिवंगत कांग्रेस नेता एबीए गनी खान चौधरी की भतीजी नूर ने राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में ममता बनर्जी से मुलाकात की और औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ली.

पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने राज्य की 42 सीटों में से चार पर जीत हासिल की थी. नूर दूसरी बार लोकसभा पहुंची थीं. यह भी पढ़े: ममता बनर्जी को बड़ा झटका, TMC सांसद सौमित्र खान ने ज्वाइन की बीजेपी

बात दें कि माल्‍दा सीट कांग्रेस का मजबूत गढ़ माना जाता है. यहां लेफ्ट से लेकर तृणमूल कांग्रेस तक का जादू नहीं चल पाया है. साल 1980 से 2005 तक कांग्रेस नेता गनी खान चौधरी मालदा इलाके से चुनकर लोकसभा पहुंचते रहे हैं। 2005 में चौधरी के निधन के बाद से उनका परिवार यहां की राजनीति में उतरा। मालदा जिले में दो लोकसभा सीट है.

Share Now

\