Aslam Shaikh Death Threats: कांग्रेस MLA असलम शेख को मिली जान से मारने की धमकी, फोन करने वाले ने खुद को बताया गैंगस्टर गोल्डी बरार, जांच शुरू
Aslam Shaikh

Aslam Shaikh Death Threats: कांग्रेस विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री असलम शेख को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के अनुसार फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर गोल्डी बरार बताया. फोन करने वाले ने कहा, 'मैं गोल्डी बरार हूं, मैं दो दिन में असलम शेख को गोली मारने वाला हूं. धमकी भरा फोन विधायक शेख के निजी सहायक और वकील विक्रम कपूर ने दर्ज कराई है. विधायक का फोन उनके निजी सहायक के पास ही रहता है. कपूर के बयान के आधार पर, बांगुर नगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) और 507 के तहत मामला दर्ज करने के बाद आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है.

जानें गोल्डी बरार कौन है:

गोल्डी बरार पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला है. साल 1994 में उसका जन्म हुआ, उसके माता पिता उसे पढ़ा लिखाकर कबूल इंसान बनाना चाहते थे. लेकिन सतविंदर उर्फ गोल्डी ने तो अपनी अलग ही राह चुन ली और वह फोन कर लोगों को धमकाना जैसे गलत धंधा करने लगा. गोल्डी बरार फिल्म अभिनेता सलमान खान को भी धमकी दे चुका है.

Tweet: