भोपाल, 12 अप्रैल : मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बुंदेलखंड के सागर और महाकौशल के छिंदवाड़ा में बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधायक पारुल साहू के अलावा छिंदवाड़ा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अमित सक्सेना सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में कांग्रेस के अनेक नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
सागर जिले से पूर्व विधायक पारुल साहू ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और कहा कि उनकी यह घर वापसी है. वे भाजपा से ही विधायक निर्वाचित हुई थी और उसके बाद भाजपा छोड़ कर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरी थी. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसी तरह छिंदवाड़ा से जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया. यह भी पढ़ें : Ghaziabad Shocker: 23वीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत, जेब में मिला सुसाइड नोट, लिखा था ‘फ्लोर 24, डेथ कन्फर्म’
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज कांग्रेस के पूर्व विधायक पारुल साहू, शेर सिंह यादव और अमित सक्सेना भाजपा में शामिल हुए हैं... एक तरफ वे मंदिर का विरोध करते हैं और दूसरी तरफ 'दुआ' करते हैं। ये दोहरा चरित्र नहीं चलेगा। जनता माफ नहीं करेगी।… pic.twitter.com/CDori7PcSu— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश` तेजी से प्रगति कर रहा है और हर कोई इसमें शामिल होकर अपना योगदान देना चाहता है. बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले नेताओं को मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया और भाजपा की सदस्यता दिलाई.